Punjab police traffic violation new strategy update; body worn cameras and laser speed gun | पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर एक्शन की तैयारी: पुलिसकर्मी पहनेंगे बॉडी बॉर्न कैमरे, लेजर स्पीड गन भी हाथ में रहेंगी – Punjab News


पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है।

पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है। वहीं, पुलिसकर्मी भी चालान का डर या पैसे लेकर नियम तोड़ने वालों को छोड़ नहीं पाएंगे। इसके लिए पंजाब पुलिस ने पांच हजार बॉडी वार्न खरीदने का फैसला लिया है। ट्रैफिक पुलिस में सुधार के लिए यह कदम उठाए जा र

.

ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करने में होंगे समक्ष

पहले चरण में पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा फाेर्स के लिए 144 कैमरे खरीदे गए थे। जिनका रिजल्ट बहुत बच्छा रहा है। इसके बाद अब 23 जिलों के 5 हजार कैमरे खरीदने की योजना तैयार की गई है। कैमरों की विशेषता यह रहेगी कि यह ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम के साथ कैमरा जुड़ा होगा। वहीं, ड्यूटी के दौरान कैमरा ऑन करना जरूरी होगा। इससे पहले मोहाली समेत कुछ जिलों में कैमरों का पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था। जिसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा था।

शराबी चालकों से निपटने के लिए एल्कोमीटर

इस तरह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को लेकर भी पुलिस सख्त है। 400 एल्कोमीटर खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। 669 एल्कोमीटर खरीदे गए हैं। इसके अलावा 28 लेजर स्पीड गन ख्ररीदने की मंजूरी दी गई।

ट्रैफिक नियमों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी काफी सख्त है। इसी वजह से पुलिस किसी तरह की ढील नहीं बरत रही है। इतना पुलिस की तरफ की तरफ से पुलिस ट्रैफिक गठन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस 2114 मंजूर पद है। है। इनमें 1587 पदों पर मुलाजिम कार्यरत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *