अमृतसर में किए गए एनकाउंटर की जांच करते हुए सीनियर अधिकारी।
पंजाब के अमृतसर में पुलिस और आतंकी के बीच आज, शनिवार, क्रॉस फायरिंग हुई। जिसमें एक आतंकी घायल हो गया। दरअसल, पुलिस ने हथियारों व गोलियों के साथ चार आतंकियों को पकड़ा था। इन सभी की निशानदेही पर मुख्य आरोपी आतंकी करणदीप सिंह को गिरफ्तार करने गई टीम पर फ
.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि अमृतसर पुलिस की ये कार्रवाई बोहड़ी साहिब गुरुद्वारा के पास घटी। पकड़े गए आरोपियों में करणदीप सिंह के अलावा 4 अन्य आरोपी गुरसेवक, अमृतपाल व अर्शदीप और एक जुवनाइल है। ये सभी तरनतारन के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनपुट के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से इंपोर्टेड वेपन रिकवर किए गए।
पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इन्होंने जानकारी दी कि ये सभी विदेश में बैठे सत्ता और लखबीर लंडा के साथी हैं। करणदीप ने उन्हें बातों में फंसाया और अपने साथ पैसों का लालच देकर जोड़ लिया।

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह।
पकड़ने गई पुलिस को देख चलाई गोलियां
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जब आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस करणदीप सिंह को पकड़ने गई थी तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए एक गोली करणदीप सिंह की टांग पर लगी। फिलहाल वह ठीक है और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
करणदीप सिंह पर पहले भी मामले दर्ज
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि आरोपी करणदीप सिंह पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। करणदीप सिंह सत्ता व लंडा के संपर्क में था और उन्होंने ही उसे विदेशी हैंडलरों से संपर्क करवाया था। जिसके बाद वे टारगेट किलिंग के नेटवर्क के साथ जुड़ गया।
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि इस नेटवर्क में कोई हथियार उपलब्ध करवाता है तो कोई उसे आगे डिस्ट्रीब्यूट करवाता है।