Punjab Police DIG Harcharan Bhullar Arrest Story | DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे: चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट – Punjab News

DIG हरचरण सिंह भुल्लर। फाइल फोटो

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जब

.

हरचरण सिंह भुल्लर पिछले काफी समय से ट्राइसिटी में तैनात था। उसका चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में मकान है। इसके अलावा खन्ना में एक फार्म हाउस। परिवार में उसकी पत्नी और 2 बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। पिता भी साथ रहते हैं।

भुल्लर बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, खन्ना, जगराओं, गुरदासपुर, एसएएस नगर में SSP रहा। इसके बाद 2023 में उसे DIG लगाया गया।

5 महीने पहले यानी मई में जब पंजाब और हरियाणा में पानी को लेकर विवाद चल रहा था, उस समय AAP कार्यकर्ताओं द्वारा BBMB चेयरमैन को रोकने के दौरान भुल्लर ने पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व किया। वह ही वहां पर सबसे पहले पहुंचे थे।

नशा तस्करी केस में मजीठिया से पूछताछ में शामिल रहा भुल्लर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर दर्ज नशा तस्करी केस की जांच में भी हरचरण सिंह भुल्लर शामिल था। जब भुल्लर को पटियाला रेंज का डीआईजी लगाया गया था, तब भुल्लर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की अगुआई की थी और मजीठिया से पूछताछ भी की थी। हालांकि, बाद में भुल्लर को SIT से हटा दिया गया।

————-

ये खबर भी पढ़ें….

पंजाब DIG के घर से करोड़ों का कैश मिला:3 बैग और 1 अटैची में भरा था, नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी; 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा

CBI ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। DIG भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *