Punjab Police caught a cunning Haryana man cheat sending to USA Update। 20 lakhs and two passports recovered | USA भेजने के नाम पर ठगने वाला मोहाली से काबू: हरियाणा हिसार का हैं रहने वाला, दो पासपोर्ट और 20 लाख बरामद – Mohali News


मोहाली पुलिस ने यूएसए भेजने के नाम पर ठगने वाला काबू।

USA भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शातिर को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी से 20 लाख रुपए नकद और दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान नवीन कुमार वासी गांव उकलाना जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद

.

40 लाख में हुई थी डील, ट्रैप लगाकर दबोचा

सचिन सिंह निवासी जिला संगरूर ने पुलिस को चार नवंबर को शिकायत दी थी कि आरोपी ने उसके दो कजन को यूएसए भेजने का भरोसा दिया था। आरोपी से उनकी डील 40 लाख रुपए में हुई थी। लेकिन उन्हें व्यक्ति पर संदेह लग रहा था। क्योंकि उसका कोई ऑफिस आदि नहीं था और न ही उसके पास इमिग्रेशन का लाइसेंस था। आरोपी ने पैसे लेने के लिए मोहाली और खरड़ के साथ लगते एरिया में बुलाया। इसके बाद खरड़ पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए ट्रैप लगाया। साथ ही उसे पासपोर्ट व पैसे लेेते समय काबू कर लिया।

रात में ही वीजा लगवाने का कर रहा था दावा

डीएसपी खरड़ करन सिंह संधू ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि जिन लोगों को यूएसए भेजने की डील कर रहा था। उन दोनों लड़कों को आरोपी ने पहले ही दिल्ली भेज दिया था। साथ ही कहा था कि शाम को पासपोर्ट लेकर उनका वीजा लगवा देगा। लड़के दिल्ली चले गए थे। उन्हें भी इस बात पर संदेह हुआ था। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि वह रात में वीजा कैसे लगवा देगा।

हरियाणा पुलिस से किया संपर्क

पुलिस का कहना है कि हम टेक्निकल तरीके से इसकी पड़ताल कर रहे है। क्योंकि जिस तरीके से यह वारदात दी जा रही थी। पुलिस को लगता है कि इस गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने हिसार पुलिस से भी संपर्क किया है। साथ ही पंजाब के अन्य थानों से भी उसके बारे में डिटेल मांगी है। डीएसपी लोगों ने अपील की है कि वेरिफिकेशन करने के बाद ही करे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *