Punjab police arrest accused update | Patiala News | पटियाला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: राजपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला था हथियार से भरा बैग, होशियारपुर रहने वाला है युवक – Patiala News


बरामद किए गए हथियार की जानकारी देती पुलिस।

पटियाला जिले के राजपुरा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले दो बैग से 10 पिस्टल और मैगजीन रिकवरी के केस में जीआरपी ने होशियारपुर के युवक गिरफ्तार किया है।

.

जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह ने कहा कि इस केस में हैप्पी गांव सेकोवाल जिला होशियारपुर को अरेस्ट किया है। जो पुलिस को देख मौके से बैग फेंक फरार हो गया था। आरोपी को इंस्पेक्टर अंकुरदीप सिंह, एएसआई जसविंदर सिंह की पुलिस पार्टी ने अरेस्ट किया है।

एएसआई हरपिंदर सिंह की सूचना पर हुई रिकवरी

जीआरपी विंग के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान राजपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात एएसआई हरपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को ट्रेन से बैग फेंकते हुए देखा है। बैग की रिकवरी करने पर इसमें 10 पिस्टल और 10 मैगजीन मिली। इन पर मेड इन इटली, मेड इन जापान व मेड इन चाइना लिखा हुआ था। बैग को कब्जे में लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की तो इसे होशियारपुर एरिया से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान बाकी की जानकारी हासिल की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *