Punjab Police 3 bookies arrest | Ludhiana News | लुधियाना में पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को किया काबू: टी-20 मैच विश्व कप के फाइनल में लगा रहे थे सट्टा, 11.48 लाख की नकदी बरामद – Ludhiana News


मामले की जानकारी देते एडीसीपी शुभम अग्रवाल।

लुधियाना में टी-20 विश्व कप दौरान जहां लोग मैच की जीत को लेकर जश्न मना रहे थे, तो वहीं कुछ लोग मैच की जीत-हार का सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने घर में दबिश देकर वहां से 3 लोगों को लाखों की नकदी समेत काबू किया है। जबकि एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब हो ग

.

माडल टाउन के घर में चल रहा था सट्टा

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि बीते शनिवार देर शाम को शहर में कुछ लोग मैच की जीत-हार को लेकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली की माडल टाउन के एरिया में एक घर में लोग सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर एसीपी जतिन बांसल की अगुआई में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की एसएचओ अवनीत कौर ने माडल टाउन घर में रेड कर वहां से 3 लोगों को सट्टा लगाते रंगे हाथ काबू किया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने हरजीत सिंह निवासी माडल टाउन लुधियाना, सुशील कुमार निवासी चंडीगढ़ रोड जमालपुर लुधियाना और परविंदर कुमार निवासी लुधियाना को काबू किया। एडीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी हरजीत सिंह अपने घर माडल टाउन एक्सटेंशन में ही मैच की जीत-हार का सट्टा चला रहा था। जोकि पहले भी सट्टा चलाता है और लोगों को अपने झांसे में लेता है।

ये सामान हुआ बरामद

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 11.48 लाख रुपए की नकदी, नोट गिनने वाली मशीन और 53 पत्ते ताश के पुलिस ने बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *