Punjab Police 1746 Constable Posts Recruitment Process Notification Update | पंजाब पुलिस ने निकाली 1746 कांस्टेबल की भर्ती: 21 फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, हेल्प डेस्क गठित, 13 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया – Punjab News


पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया इसी महीने होगी शुरू

देश के युवाओं का पंजाब पुलिस जॉइन करने का सपना जल्दी ही हकीकत में बदलेगा। पुलिस ने 1746 कांस्टेबल पद की भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी सुबह सात बजे से शुरू होकर 13 मार्च रात 11.55 बजे तक चलेगी।

.

युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए हेल्प डेस्क भी गठित किया गया है। हेल्प डेस्क के लिए लोगों को 022 -61306265 नंबर पर कॉल करनी होगी।

पंजाब के बाहर वाले भी कर पाएंगे आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में 1216 पदों जिला काडर और 485 आर्म्ड कैडर पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया में देश का कोई भी नागरिक हिस्सा ले सकता है। भर्ती के लिए कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिक से अधिक 28 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी से संबंधित आवेदकों को पांच साल की छूट दी जाएगी। वह 33 साल तक आवेदन कर पाएंगे।

आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी

इस पद पर भर्ती के लिए 12वीं पास या उसके बराबर की पढ़ाई को जरूरी किया गया है। जबकि एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में पढ़ाई 10वीं पास मांगी गई है। वहीं, आवेदक की यह पढ़ाई एक जनवरी 2025 से पहले पूरी होनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *