Punjab Phagwara Navjot murder update , bike riding attackers | कपूरथला में युवक की गोलियां मार की हत्या: जेल से जमानत पर आया था; स्कूटी पर दूध लेने जा रहा था, रास्ते में फायरिंग – Kapurthala News

युवक के मर्डर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें जांच करते हंए।

पंजाब के कपूरथला में एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवजोत कुमार (23) फगवाड़ा सब डिवीजन के गांव गंडवा के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ

.

जानकारी अनुसार, घटना रात साढ़े 7 बजे की है। नवजोत अपनी एक्टिवा से दूध लेने निकला था। तभी बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने नवजोत को 6 गोलियां मारीं। गोलियां उसके सिर, छाती और कमर में लगीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की एक्टिवा, इस पर ही उसे गोलियां मारी गई थी।

मृतक की एक्टिवा, इस पर ही उसे गोलियां मारी गई थी।

हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। नवजोत ने कुछ वर्ष पहले हमलावरों के एक साथी की हत्या की थी, जिसके कारण वह जेल में बंद था।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई थी मौत

सिविल अस्पताल में इमरजेंसी डयूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष जेतली ने बताया कि डयूटी के दौरान थाना सतनामपुरा के एएसआई मनजीत सिंह द्वारा गांव गंढवा के रहने वाले युवक का मृत शरीर लाया गया था। पुलिस के अनुसार युवक की मौत गाेली लगने से हुई है। पुलिस द्वारा मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *