Punjab Patiala Prime Minister Narendra Modi Rally Punjab Today| Punjab Patiala Narinder Modi Lok Sabha Rally BJP Candidate Preneet Kaur Update | पटियाला में आज PM नरेंद्र मोदी की रैली: यहां से BJP प्रत्याशी परनीत कौर कैंडिडेट; सुरक्षा में 450 मुलाजिम तैनात – Ludhiana News


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

पंजाब के शाही शहर पटिय़ाला में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है। लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के हक में मोदी चुनाव प्रचार करेंगे। रैली में उपस्थित भाजपा वर्करों से मोदी रुबरु होगे।

.

जानकारी मुताबिक PM मोदी का हेलिकापटर यादविंद्रा स्टेडियम में करीब 4 बजे पहुंचेगे। इसके बाद वह सड़क का रास्ते 450 सुरक्षा कर्मचारियों के पहरे में पोलो ग्राउंड पहुंचेगे।

उधर, किसान-मजदूरों ने भी दो दिन पहले जगराओं में महापंचायत की थी जिसमें उन्होंने यह फैसला लिया था कि प्रधानमंत्री मोदी का वह शांतमयी तरीके से विरोध करेंगे। मोदी की रैली को लेकर भाजपा वर्करों में उत्साह है। भाजपा नेताओं मुताबिक रैली की सुरक्षा को लेकर आज केन्द्रीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस के कुल 5 हजार से अधिक जवान तैनात है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *