Punjab Pakistan Border LIVE Update; Hoshiarpur Jalandhar| Operation Sindoor | पंजाब में 2 जगह ड्रोन मार गिराए: पठानकोट में भी मूवमेंट दिखी, अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट लौटाई; 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद – Punjab News

पठानकोट में रात को ड्रोन दिखाई दिए थे।

भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लगातार तीसरे दिन पंजाब में ड्रोन दिखे। पठानकोट में बीती रात 8.50 बजे कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे। होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दि

.

दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट है। दोनों जगह में 5 से 7 धमाके सुने गए हैं। इसके अलावा जालंधर के मंड में एक ड्रोन मार गिराया। प्रशासन ने सुरानस्सी में ब्लैकआउट कराया। यहां भी धमाके सुनाई दिए।

अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और दिल्ली लौटा दिया गया है।

पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे ड्रोन होशियारपुर में मार गिराए।

पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे ड्रोन होशियारपुर में मार गिराए।

अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का और पठानकोट में स्कूल-कॉलेज बंद अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।

जालंधर के सुरानस्सी में धमाकों के बाद लोग घरों से बाहर आए।

जालंधर के सुरानस्सी में धमाकों के बाद लोग घरों से बाहर आए।

मार्कफेड के ऑफिस में मिसाइल के टुकड़े मिले इधर, जालंधर के आदमपुर रोड स्थित चुहड़वाली के पास मार्कफेड के ऑफिस में मिसाइल के टुकड़े मिले। इसके साथ एक शेल भी मिला, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया। वहीं, बठिंडा में शादी में पटाखे फोड़ने पर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, राज्य में हालात सामान्य होने के बाद 5 दिन से बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। इन्हें 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद 15 मई तक बंद किया गया था।

होशियारपुर में दसूहा के गांव सांगला में आसमान में चिंगारियां दिखाई दीं।

होशियारपुर में दसूहा के गांव सांगला में आसमान में चिंगारियां दिखाई दीं।

—————-

ये खबरें भी पढ़ें…

भारत-पाक तनाव, पंजाब से UP-बिहार के लोगों का पलायन:बोले- डर लग रहा, माहौल ठीक होने पर लौटेंगे; खेती-इंडस्ट्री के सामने संकट

अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी पकड़े:ईंट भट्‌ठे पर काम कर रहे थे; पुलिस पहुंची तो डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *