Punjab Municipal Election 2024 ; Last Day Nomination Chaos Candidates Awaited | Amritsar | अमृतसर नगर निकाय चुनाव: अभी तक मात्र 22 कैंडिडेट ने भरे पर्चें, AAP की अधूरी लिस्ट का इंतजार; SAD की पूरी – Amritsar News

बुधवार को अमृतसर में मात्र 21 नामांकन भरे गए। इस दौरान वार्ड 10 की भाजपा की महिला उम्मीदवार श्रुति विज नामांकन भरते हुए।

पंजाब में निकाय चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। अमृतसर की 85 वार्डों के लिए पहले दो दिन मात्र 22 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा, जबकि अभी तक पार्टियां अपने पूरे उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतार पाई हैं। आखिरी दिन अधिकतर उम्मीदवारों को पेपर

.

अमृतसर में सबसे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे। मंगलवार को जारी पहली सूची में 37 उम्मीदवार थे। कुछ ही देर बाद भाजपा की लिस्ट आ गई। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए। वहीं, बुधवार आम आदमी पार्टी ने अपनी अपने 72 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं। मंगलवार तक तीन पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद भी शहर में मात्र 22 नामांकन ही भरे गए।

आज अमृतसर के पांच रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तरों में भीड़ रहने वाली है। 85 वार्डों पर अगर तीन पार्टियों के उम्मीदवार ही उतरते हैं तो भी 255 उम्मीदवार अमृतसर में होने का अनुमान है। जबकि मात्र 22 नामांकन ही अभी तक भरे गए हैं और उनमें से भी अधिकतर आजाद उम्मीदवार हैं। एक अनुमान के अनुसार आज 250 के करीब नामांकन भरे जा सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए भी 11 से दोपहर 3 बजे तक मात्र 4 घंटों में 250 से करीब नामांकन लेना एक चुनौती होगी।

तीन जगह हो रही कागजों की जांच

हर नामांकन केंद्र पर 5 से 7 टेबल लगे हुए हैं। जिन पर तीन चरणों में पेपरों की जांच के बाद नामांकन स्वीकार किया जा रहा है। बीते दो दिन नामांकन देने आए एक-एक उम्मीदवारों 20 से 30 मिनट का समय लगा। ऐसे में 250 उम्मीदवारों के नामांकन लेना चुनौती होगी।

जल्दबाजी में अगर नामांकन स्वीकार किए जाते हैं तो स्क्रूटनी में नामांकन रद्द होने का डर बना रहेगा।

आज दो पार्टियों की सूची आ सकती है

शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक मात्र लुधियाना में ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और पटियाला के लिए अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई। वहीं, AAP की तरफ से भी अभी तक 72 उम्मीदवारों के नाम ही सामने आए हैं, 13 वार्डों के लिए AAP जल्द अपनी सूची आज जारी कर सकती है।

यहां दाखिल हो रहे नामांकन-

  • वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 61, 62 के लिए प्रत्याशी आरटीए सेक्रेटरी कम आरओ के कार्यालय राम तीर्थ रोड में।
  • वार्ड नंबर 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 के लिए मिनी सचिवालय में ग्राउंड फ्लोर स्थित एसडीएम-टू के कार्यालय में।
  • वार्ड नंबर 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 54 के लिए मिनी सचिवालय स्थित ग्राउंड फ्लोर में एसडीएम-वन के कार्यालय में।
  • वार्ड नंबर 51, 52, 53, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 63, 67, 68, 69, 73 के लिए मिनी सचिवालय स्थित फर्स्ट फ्लोर पर डीआरओ कार्यालय में।
  • वार्ड नंबर 1, 2, 64, 65, 66, 70, 71, 72, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85 के लिए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल दफ्तर में डीडीपीओ नामांकन लेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *