Punjab Monsoon News ; Rainfall Thunderstorms Weather Alert | पंजाब के 9 जिलों में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट: अन्य में येलो चेतावनी जारी; राज्य में इस माह 48% कम हुई बारिश – Amritsar News

अमृतसर में बारिश के बीच गोल्डन टेंपल का मनमोहक दृश्य।

पंजाब में बारिश को लेकर आज रविवार ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज व 1 जुलाई को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD की तरफ से जारी अलर्ट के बाद निवासियों को आवश्यक सावधानी बरत

.

IMD की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार पंजाब की बात करें तो 9 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश, गर्ज के साथ तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश में मानसून की स्थिति।

देश में मानसून की स्थिति।

पंजाब में मानसून ने नहीं बदली स्थिति

पंजाब में मानसून दो दिन पहले ही दाखिल हो गया था। मानसून ने ये एंट्री हिमाचल प्रदेश की तरफ से पठानकोट के रास्ते की। लेकिन पंजाब में मानसून का दो दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। IMD का अनुमान है कि इस साल मानसून सामान्य से बेहतर बारिश करेगा।

आने वाले 2 से 3 दिनों में मानसून अपनी स्थिति में बदलाव करेगा और पंजाब के कुछ और राज्यों में एक्टिव हो जाएगा।

जून महीने में कम हुई बारिश

IMD के अनुसार मानसून का सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है। लेकिन, जून महीने की बात करें तो 1 से 29 जून तक पंजाब में बारिश सामान्य से काफी कम रही है। पंजाब में इन 29 दिनों में सामान्यता 49.7mm बारिश होती है, लेकिन इस साल अभी तक मात्र 25.6mm ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 48% कम है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *