विजिलेंस टीम की गिरफ्त में आरोपी ASI सिकन्दर राज।
पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ब्यूरों की टीम ने बुधवार को थाना समराला में तैनात रहे सहायक सब इंस्पैक्टर ( ASI )सिकंदर राज को 18, 000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है जो अब थाना दोराहा जिला लुधियाना में पुलिस में तैनात है।
.
SSP रविंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि उक्त पुलिस कर्मचारी विरुद्ध यह मुकदमा सैक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड, निवासी रविन्द्र सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
13 मार्च 2021 को हुआ था एक्सीडेंट
SSP रविंद्रपाल सिंह संधू कि बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने बयान दर्ज करवाए थे कि 13 मार्च, 2021 को उसके ड्राईवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, ज़िला तरनतारन, और हैलपर बिरजू, निवासी संजय गांधी कालोनी, लुधियाना नज़दीक नीलों पुल, समराला में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उस दिन थाना समराला से ASI सिकन्दर राज एंव पुलिस मुलाजिमों के साथ मौके पर पहुंच कर और दोनों वाहनों को थाने ले गए।
केस में बरी करवाने के मांगे 18 हजार
इसके बाद ASI सिकंदर राज ने शिकायतकर्ता से उसके चालक को जमानत दिलाने, उसकी गाड़ी में पडा समान छोड़ने और उसके चालक ख़िलाफ़ दर्ज हुए हादसे के केस से बरी करवाने बदले 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा 18,000 रुपए में हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिस मुलाज़िम की तरफ से रिश्वत की माँग सम्बन्धित बातचीत रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी। SSP रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि जांच दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए है। इसके बाद थाना दोराहा में तैनात ASI सिकंदर राज ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार रोकू कानून के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त मुलजिम को आज ब्यूरो की लुधियाना रेंज की टीम की तरफ से थाना दोराहा से गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।