Punjab Ludhiana Tibba Road Fire breaks Woolen Warehouse News| Ludhiana Fire breaks Woolen Warehouse Update | लुधियाना में ऊन के गोदाम में लगी आग: पटाखा गिरने की आशंका, लाखों का सामान जलकर राख, बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त – Ludhiana News

लुधियाना में वूलन गोदाम में लगी आग।

लुधियाना में एक ऊन के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत गोदाम के मालिक को सूचना दी। आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने का कारण गोदाम में पटाखा गिरना लग रहा है।

.

गनीमत रही कि जब आग लगी तब गोदाम के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गोदाम के मालिक अंकुश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऊनी कपड़े का गोदाम था। ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि कोई पटाखा गिरा जिसके बाद आग फैल गई। आग भीषण होने की वजह से आसपास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया। अंकुश के मुताबिक उन्हें करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

पावरकाम के कर्मचारी बिजली कनैक्शन काटने पहुंचे।

पावरकाम के कर्मचारी बिजली कनैक्शन काटने पहुंचे।

4 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

दमकल विभाग के कर्मचारियों के अनुसार घटना स्थल पर 66 केवी की हाईटेंशन तार थी, जिसके कारण आग बुझाने में समय लगा। मौके पर पावरकॉम के अधिकारियों को बुलाया गया और तार से करंट कटवाया गया। करीब 3 से 4 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। आग के कारण पूरी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *