विधायक हरमीत सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर।
पंजाब के लुधियाना जिले के कस्बा सुधार के थाने में आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर गुरी सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सभी आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आरोपियों पर आरोप है कि उक्त सभी आरोपिय
.
बुजुर्ग खिलाफ छेड़छाड़ का करवाया था पर्चा
गुरप्रीत कौर गुरी ने इसी बजुर्ग एनआरआई नछत्तर सिंह के खिलाफ 20 अगस्त को शारीरिक छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। हालांकि एनआरआई को मामले में अदालत से जमानत मिल गई थी। इसके बाद उनके बेटे संदीप सिंह जगपाल से कनाडा के मिसिसॉगा से जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी नवनीत सिंह बैंस को ईमेल पर शिकायत भेज कर कोठी पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।
नछत्तर सिंह की वह वीडियो का एक क्लिप जिसे गुरप्रीत कौर ने मीडिया में 20 अगस्त को शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जारी किया था।
पुलिस जांच में सही मिले आरोप
जांच में सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के आदेश पर थाना सुधार में गुरप्रीत कौर गुरी निवासी सहौली, अरविंद कुमार राय निवासी बिहार, जय कृष्ण साहनी निवासी बिहार, चंदन साहनी निवासी बिहार, हरजीत सिंह, बलवीर सिंह निवासी चौकीमान जगरांव और सुखदेव सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ धारा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया
SHO जसविंदर सिंह बोले…
SHO जसविंदर सिंह ने कहा कि सभी आरोपी फरार हो गए और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि बुजुर्ग एनआरआई नछत्तर सिंह ने विधायक पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर गुरी से पारिवारिक संबंध होने के चलते सुधार के घुमाण चौक स्थित करोड़ों की कोठी की संभाल का जिम्मा दे रखा था। आरोपियों ने कोठी पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। बता दें इस केस में पहले ही विधायक पठानमाजरा कह चुके है कि उनकी गुरप्रीत कौर के साथ किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं है।