Punjab-Ludhiana-Student-Commits-Suicide-News| Ludhiana-9th-Student-Commits-Suicide-2-Teachers-FIR-News | लुधियाना में स्टूडेंट ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में दो महिला शिक्षकों के नाम लिखे, 9वीं का छात्र था, FIR दर्ज – Ludhiana News


पंजाब के लुधियाना जिले में 13 वर्षीय छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। छात्र ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने दो महिला शिक्षकों का नाम लिखे। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि दोनों टीचर्स उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। जिस क

.

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक कबीर नगर के रहने वाले छात्र अर्श सैनी के पिता बलविंदर कुमार सैनी ने बताया कि उनका बेटा 9वीं कक्षा का छात्र था। उनके बेटे ने अपने स्कूल की हिंदी और पंजाबी की शिक्षिकाओं सविता और रमेश्वरी द्वारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठाया। वह उनका इकलौता बेटा था।

लोहे की पाइप के साथ चुनरी बांध लगाया फंदा

बलविंदर कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह ड्यूटी से घर लौटने के बाद उन्होंने अपने बेटे के बारे में पत्नी से पूछा। पत्नी ने बताया कि अर्श दोस्तों के साथ बाहर गया है। काफी खोजबीन के बाद भी जब अर्श नहीं मिला, तो बलविंदर ने घर की छत पर जाकर देखा। वहां अर्श लोहे के पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ था।

बलविंदर और उनकी पत्नी ने तुरंत अर्श को नीचे उतारा और पड़ोसी जोध सिंह की मदद से उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने अर्श को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से अर्श का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि स्कूल की शिक्षिकाएं सविता और रामेश्वरी उसे मानसिक रूप से परेशान करती थीं। इसी कारण उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने अर्श के पिता के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षिकाओं सविता और रमेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट, पेन और चुन्नी को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विशेष रिपोर्ट तैयार कर इलाके के मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *