Punjab Ludhiana road accident 2 friends died case | Khanna News | खन्ना में सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत: देर रात बाइक से जा रहे थे घर, सड़क किनारे गड्ढे में पड़े रहे दोनों – Khanna News

खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में एक घायल के लापता होने का भी शक जताया जा रहा है। मृतकों की पहचान हर्षदीप सिंह निवासी सैसोवाल

.

दरअसल घटना बीती देर रात की है। देर रात बाइक सावर युवक समराला से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और फिर घायल होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। रात का समय होने के चलते किसी ने देखा नहीं।

आंखों में लाइट पड़ने से हादसे की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि जब दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे तो निरंकारी भवन के पास सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट बाइक चला रहे युवक की आंखों में पड़ने से बाइक बेकाबू हो गई। जिसके बाद वे पेड़ से जा टकराए। दोनों घायल होकर गड्ढे में गिर गए। देर रात का समय होने के चलते इस सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते किसी की नजर इन पर नहीं पड़ी और वे रात भर यही पड़े रहे। परिवार के लोग मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करते रहे। किसी ने कॉल रिसीव नहीं की तो परिवार के लोग आसपास ढूंढते रहे। हर्षदीप के जीजा रणवीर सिंह ने बताया कि अभी एक साल पहले ही हर्षदीप की शादी हुई थी। वहीं गुरविंदर की शादी की तैयारी परिवार वाले कर रहे थे।

मृतक हर्षदीप का फाइल फोटो।

मृतक हर्षदीप का फाइल फोटो।

जांच में जुटी पुलिस

माछीवाड़ा साहिब थाना के एएसआई पवनजीत ने बताया कि देर रात 1 बजे के बाद हादसा हुआ। किसी राहगीर ने उन्हें सूचना दी तो पुलिस पार्टी सुबह तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान करके परिवार वालों को सूचित किया गया। हादसे की जांच की जा रही है। इस दौरान एक व्यक्ति के लापता होने का शक जताया जा रहा है, उसकी भी तलाश जारी है और इस पहलु पर बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *