Punjab Ludhiana Police CommissionerI IPS Swapan Sharma Took Charge Today News| Ludhiana IPS Swapan Sharma News | लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने स्वपन शर्मा ने संभाला चार्ज: बोले- 5 मुद्दों पर करेंगे फोकस; सिस्टम में बदलाव, बढ़ाया जाएगा जनसंपर्क – Ludhiana News

लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा मीडिया का धन्यवाद करते हुए।

लुधियाना में आज नए पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा ने चार्ज संभाल लिया है। CP आफिस के विभिन्न दफ्तरों का उन्हें जायजा लिया। स्वपन शर्मा ने आज मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान स्वपन शर्मा ने कहा कि 10 साल बाद उन्हें लोगों के बीच आकर काम करने का मौका मिल

.

CP शर्मा बोले- 5 मुद्दों पर पुलिस करेगी काम

CP स्वपन ने कहा कि, पहला मुद्दा तो सबसे बड़ा छिटपुट अपराध का है। जिनमें स्नेचिंग, हुल्लड़बाजी और सड़कों पर शराब पीने वाले अपराधी शामिल हैं। दूसरा मुद्दा नशा पर नकेल डालना होगा। अभी तक नशों पर कंट्रोल करने के लिए क्या-क्या काम जिले में हुए है इसकी फीडबैक ली जाएगी। रोजाना कितने ड्रग तस्कर पकड़े गए या लोकेट हुए हैं, इनकी रिपोर्ट रोजाना चेक होगी। जहां कहीं बदलाव की जरूरत होगी, उन जगहों पर कुछ बदलाव भी किए जाएगा।

तीसरा मुद्दा है आर्गेनाइज क्राइम है। जो लोग फिरौती मांगते है, गैंगवार या हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं उन पर पुलिस एक्शन लेगी। चौथा बड़ा बदलाव पुलिस के सिस्टम में किया जाएगा। जहां कहीं कुछ गलत नजर आएगा वहां बिना देरी अधिकारियों में भी बदलाव किया जाएगा।

बढ़ाया जाएगा जनसंपर्क

सीपी ने कहा कि, पांचवां और आखरी मुद्दा जनसंपर्क को बढ़ाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को यह भरोसा दिलाया जाएगा कि पुलिस उनके साथ हर कदम पर है। लोग खुद आपराधिक गतिविधियों की पुलिस को सूचना दें, ताकि शहर को अपराध मुक्त किया जा सके।

पुलिस चौकियों में मैनपावर को भी बढ़ाया जाएगा। शर्मा ने कहा कि शरारती लोगों के लिए यह सख्त चेतावनी है कि या तो सुधर जाएं अन्यथा पुलिस की नजर से बच नहीं सकते। लुधियाना के सिविल अस्पताल की विशेष रूप से सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

लुधियाना पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा जानकारी देते हुए।

लुधियाना पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा जानकारी देते हुए।

कौन है स्वपन शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर स्वपन शर्मा पंजाब पुलिस में DIG रेंक पर है। स्वपन शर्मा का जन्म 10 अक्टूबर, 1980 को कांगड़ा जिले के ढोग गांव में हुआ। उनके पिता महेश चंद्र शर्मा सेना में कर्नल थे। मां वीना शर्मा गृहणी हैं।

बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद स्वपन शर्मा ने 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया। उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डवलपमेंट अफसर के रूप में हुई। 9 माह हिमाचल में सरकारी नौकरी करने के बाद स्वपन शर्मा ने 2009 में UPSC परीक्षा पास की। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्वपन शर्मा ने पंजाब कैडर चुना। ट्रेनिंग के बाद वह राजपुरा, लुधियाना और दूसरे कई शहरों में तैनात रहे। वह दस महीने पंजाब के मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में भी रहे। अलग-अलग पदों पर रहने के दौरान उन्होंने धोखाधड़ी के मामलों की जांच की। कई जटिल केस सुलझाया। वह फाजिल्का और बठिंडा जिलों में तैनात रहे। वह दो बार AIG काउंटर इंटेलिजेंस के पद पर तैनात किया जिसमें उन्होंने देश-विदेश के आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाया।

4 बार डिस्क अवॉर्ड से हुए सम्मानित फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण का एसएसपी रहते हुए उन्होंने शराब तस्करों व गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाए। गैंगस्टरों के खिलाफ भी उनकी सख्ती चर्चा का विषय बनी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *