Punjab Ludhiana Plastic Envelope Trader Theft Money From Swift Car News| Ludhiana Deposit Money Police said the Matter Suspicious News Update | लुधियाना में स्विफ्ट कार से 14 लाख चोरी: पैसे जमा करवाने आया था लिफाफा कारोबारी, पुलिस बोली-मामला संदिग्ध – Ludhiana News


लुधियाना में विश्वकर्मा चौक नजदीक कार से पैसे चोरी होने की जानकारी पुलिस को देता यशिक सिंगला।

पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक नजदीक ICICI बैंक के बाहर एक व्यक्ति ने स्विफ्ट कार पार्क की। वह बैंक के अंदर गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी कार की सीट के नीचे रखा लैपटॉप वाला बैग गायब मिला। कारोबारी मुताबिक उस बैंक में लैपटॉप, जरूरी का

.

पैसे जमा करवाने आया था बैंक

जानकारी देते हुए लिफाफा कारोबारी यशिक सिंगला ने कहा कि वह अहमदगढ़ का रहने वाला है। आज वह स्विफ्ट कार से झंडू टावर नजदीक ICICI बैंक में लोन की किश्त जमा करवाने आया था। वह जब बैंक के अंदर लोन की किश्त जमा करवाने के बारे पूछने गए तो बैंक कर्मियों ने उन्हें दूसरे शाखा में जाने के लिए कहा। इससे पहले वह किसी अन्य बैंक में भी पैसे जमा करवा कर आ रहा था।

14 लाख रुपए हुए चोरी

यशिक मुताबिक उसने जब दूसरे बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कार की सीट के नीचे देखा तो उसका लैपटॉप वाला बैग गायब था। सिंगला ने कहा कि उसका बैग कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। उसके बैग में लैपटॉप, कुछ कागजात और करीब 14 लाख रुपए की नगदी थी। उसे शक है कि गाड़ी का ताला खोल कर शातिर चोर बैग चुरा कर ले गया है। गाड़ी का शीशा कोई नहीं बदमाशों ने तोड़ा।

उधर, दूसरी तरफ पुलिस चौकी मिल्लर गंज की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है। इलाके में लगे सीसीटीवी की फूटेज चैक करने के बाद ही चोरी की असल सच्चाई सामने आ सकेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *