Punjab Ludhiana Moti Nagar Police Midnight Raid kite Trader Shop News| Ludhiana Police Raid kite Trader Baba Than Singh Chowk News Update | लुधियाना में आधी रात पुलिस की पतंग कारोबारी पर रेड: 2 घंटे दुकान में बंद रहे ग्राहक,कई फोन किए जब्त,लोगों ने किया हंगामा – Ludhiana News

लुधियाना में शटर बंद करके दुकान में चैकिंग करने जाते पुलिस कर्मी।

पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब 11 बजे थाना मोती नगर की पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते बाबा थान सिंह चौक में रेड की। पुलिस को सूचना थी कि एक दुकान पर प्लास्टिक की डोर बेची जा रही है। करीब 2 घंटे पुलिस ने दुकान में चैकिंग की। रेड दौरान जो

.

पुलिस को मौके से कोई भी प्लास्टिक डोर का गट्टू बरामद नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने करीब 10 से 15 लोगों के मोबाइल फोन जरूर पुलिस ने जब्त किए है।

थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल के समक्ष अपनी बात रखता ग्राहक मैकी।

थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल के समक्ष अपनी बात रखता ग्राहक मैकी।

पतंग खरीदने आए मैकी बोले…

पतंग खरीदने आए ग्राहक मैकी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ पतंग खरीदने आए थे। उन्हें अस्थमा की दिक्कत है। पुलिस ने जब रेड की तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा भी की मुझे श्वास लेने में दिक्कत आती है, आप दुकान का शटर बंद मत करों।

2 घंटे की चैकिंग के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ज्यादा बात है तो हाथ में हथकड़ी लगाकर मुझे दुकान के बाहर ले जाओ फिर चैकिंग कर लो। मैकी ने कहा कि पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी। 2 घंटे की चैकिंग के बाद पुलिस को दुकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मैकी ने कहा कि पुलिस कर्मी ने उसे कहा कि वह उसकी लात तोड़ देगा।

थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल पत्रकारों को बिना जानकारी देते हुए गाड़ी में चुप्पी साध जाते हुए।

थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल पत्रकारों को बिना जानकारी देते हुए गाड़ी में चुप्पी साध जाते हुए।

थाना मोती नगर के एसएचओ ने साधी चुप्पी

घटना स्थल पर ग्राहकों का हंगामा बढ़ता देख खुद मौके पर थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल भी पहुंचे। पुलिस ने ग्राहकों को किसी तरह शांत करवाया। एसएचओ अमृतपाल से जब रेड संबंधी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। थाना मोती नगर की पुलिस ने दूसरे थाना की हदबंदी में किस आधार पर रेड की इस सवाल का भी पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था।

थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा से इस रेड संबंधी जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि थाना मोती नगर की पुलिस के पास कोई सूचना होगी जिस कारण उन्होंने रेड की है। बाकी मामले के बारे खुद मोती नगर के एसएचओ ही बता सकते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *