Punjab Ludhiana Man Tries To Commit Suicide VIDEO News Update| Ludhiana Man Tries To Commit Suicide Case Update | लुधियाना में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास,VIDEO: 20 दिनों से पत्नी लापता; 8 महीने पहले हुई लव मैरिज, पुलिस पर लगाए आरोप – Ludhiana News

फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या का प्रयास करता हरदीप सिंह।

पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति सुसाइड करते समय फेसबुक पर लाइव होकर पंखे के साथ फंदा लगाने के लिए कपड़ा बांधे हुआ था। उक्त व्यक्ति ने लाइव दौरान फिनाइल भी पी लिया। इस बीच उसके मकान मालिक ने फेसबुक पर उस

.

8 महीने पहले हुई लव मैरिज

पीड़ित हरदीप सिंह (34) ने कहा कि उसकी 8 महीने पहले उसकी पड़ोस में रहने परमिन्द्र कौर (23) के साथ लव मैरिज हुई है। परमिन्द्र के माता-पिता नहीं है। वह अपने रिश्तेदारों के पास रहती है। शादी के दौरान उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा के तौर पर मामा ससुर और साले का नाम लिखवाया था।

फेसबुक पर लाइव होकर अपनी बात बोलता हरदीप सिंह।

फेसबुक पर लाइव होकर अपनी बात बोलता हरदीप सिंह।

1 दिसंबर से है पत्नी लापता

हरदीप ने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर धांदरा रोड हैप्पी कालोनी में किराए के मकान में रहता है। 1 दिसंबर को उसकी पत्नी घर से लापता हुई है। 20 दिन से उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चला। उसे शक है कि उसका साला और मामा ससुर उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले गए है। हरदीप ने कहा कि वह कई पार बसंत एवन्यू पुलिस चौकी के चक्कर काट चुका है, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस पत्नी को ढूंढने में नहीं कर रही मदद

हरदीप ने कहा कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही। इसी बात से परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हरदीप ने कहा कि उसके मकान मालिक राकेश ने उसका फेसबुक लाइव देखा और उसे बचा लिया।

हरदीप के मुताबिक उसकी पत्नी उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, शादी के पेपर और शादी की तस्वीरें मोबाइल से रिमूव करके गई है। उधर, इस मामले में बसंत ऐवन्यू पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने कहा कि दविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही परमिन्द्र कौर को ढूंढ लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *