Punjab Ludhiana Man Crushed by Bus Sherpur Chowk News Update| Ludhiana Sherpur Chowk Accident News Update | लुधियाना में बस ने व्यक्ति को कुचला: साइकिल पर काम से लौट रहा था घर,शेरपुर चौक पर ड्राइवर फेट मार हुआ फरार – Ludhiana News


पंजाब के लुधियाना में बीते रात करीब 10 बजे शेरपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने साइकिल सवार व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया। एक्सीडेंट में साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। राहगीरो ने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस की मदद से शव को सिविल अस्पत

.

आज होगा पोस्टमॉर्टम

आज बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान फोकल पॉइंट के इलाके जीवन नगर में रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में हुई।

लोगों ने बेटे को किया सूचित

मृतक के बेटे सौरभ ने बताया कि उसका पिता कंपनी में फोरमैन तैनात था। मंगलवार की रात उसका पिता फैक्ट्री से काम कर वापस घर लौट रहा था। जिसे शेरपुर चौक के पास एक प्राइवेट कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। राहगीर ने पिता के पास से मिले मोबाइल से उसे सूचित किया तो उसने मौके पर पहुंच देखा तो उसके पिता दम तोड़ चुके थे।

थाना डिवीजन नंबर 6 के जांच अधिकारी ASI सतबीर सिंह के अनुसार फिलहाल मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के बयानों पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर बस चालक को काबू कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *