Punjab Ludhiana Janak Puri Textile Businessman Kidnapped News Update| Ludhiana Textile Businessman Kidnapped Case Update | लुधियाना में कपड़ा कारोबारी किडनैप: वकील के पास किसी काम से आया था, 4 युवक घसीट कर ले गए – Ludhiana News

लुधियाना में कारोबारी के किडनैप होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

लुधियाना की जनकपुरी मेन मार्केट से गुरुवार को कपड़ा कारोबारी को किडनैप कर लिया गया। कारोबारी अपने साथी के साथ वकील के पास काम करवाने आया था। साथी ने जैसे-तैसे करके युवकों से खुद को बचाया।

.

किडनैप कारोबारी की पहचान सुरजीत दिनकर पाटिल के रूप में हुई है। उसकी आहलूवालिया कॉम्प्लेक्स में कपड़ों की दुकान है। करीब 4 से 5 महीने पहले सुरजीत गुजरात से आया है। सुरजीत यहां पीजी में अकेला रहता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

I-20 कार में किडनैप कर ले गए बदमाश प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम I-20 कार में सवार होकर 4 युवक आए। चारों युवकों ने वकील के पास काम करवाने आए व्यक्ति को ऑफिस से घसीट ले गए। व्यक्ति शोर मचा रहा था लेकिन उसे किसी दुकानदार ने नहीं बचाया। उसे युवक जबरदस्ती कार में डालकर ले गए

कार नंबर ट्रेस कर रही पुलिस घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर ADCP जेएस संधू, ACP अनिल भनोट, ADCP अमनदीप बराड़ और CIA की टीमें पहुंची। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए हैं। फिलहाल पुलिस को कार का नंबर ट्रेस हो गया है।

ADCP जेएस संधू मामले की जानकारी देते हुए।

ADCP जेएस संधू मामले की जानकारी देते हुए।

ADCP बोले- सुरजीत का पैसों का लेन-देन है ADCP जेएस संधू ने कहा कि सुरजीत का किसी से पैसों का लेन-देन है। अभी सीधे तौर पर इसे किडनैपिंग नहीं कह सकते। करीब 5 महीने पहले ही वह गुजरात से यहां आया है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पूरी तरह बंद करवा दिए हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को दबोच लेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *