पंजाब में ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ ED की ओर से कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसके चलते ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ ED की ओर से मनी लॉड्रिंग के तहत शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत स्पेशल कोर्ट जालंधर में दर्ज करवाई गई है। जिसके चलते अब ED की ओर से ट्
.
इससे पहले नीतिश घई पर ED की ओर से थाना डिवीजन नंबर पांच में मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने दर्ज कराया है। ED का आरोप है कि नितिश घई ने वर्क वीजा लगाने के नाम पर लोगों और सरकार के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। ट्रैवल एजेंट की आड़ में यह सारा खेल किया गया है। जिसके चलते ED की और से मामला दर्ज करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ED द्वारा पोस्ट कर दी गई जानकारी।
कुछ दिन पहले मीडिया से रुबररु हुए थे नितिश
हालांकि, 15 दिन पहले मीडिया के सामने नितिश घई अपना पक्ष देते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ जितने भी केस दर्ज हुए थे, वे सब खारिज हो गए है। मनी लान्डिंग के मामले में मुझे हाईकोर्ट से राहत मिली हुई है। जुलाई 2023 में कोर्ट ने मेरे खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से रोक लगा दी थी। अब कुछ दिन पहले ईडी ने मुझे दो दिन पूछताछ के लिए बुलाया था। पहले और चौथे नवरात्र को मैं ईडी में ही था। पिछले मामलों में मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले, इसलिए अब नया मामला बनाकर फंसाने की साजिश रची गई है।