Punjab Ludhiana Jalandhar Money Laundering case Against Travel Agent Nitish Ghai News Update| Ludhiana Money Laundering case Travel Agent Nitish Ghai News Update | ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला: जालंधर में ED ने दर्ज करवाई स्पेशल कोर्ट में शिकायत,धोखाधड़ी के है कई केस – Ludhiana News

पंजाब में ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ ED की ओर से कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसके चलते ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ ED की ओर से मनी लॉड्रिंग के तहत शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत स्पेशल कोर्ट जालंधर में दर्ज करवाई गई है। जिसके चलते अब ED की ओर से ट्

.

इससे पहले नीतिश घई पर ED की ओर से थाना डिवीजन नंबर पांच में मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने दर्ज कराया है। ED का आरोप है कि नितिश घई ने वर्क वीजा लगाने के नाम पर लोगों और सरकार के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। ट्रैवल एजेंट की आड़ में यह सारा खेल किया गया है। जिसके चलते ED की और से मामला दर्ज करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ED द्वारा पोस्ट कर दी गई जानकारी।

ED द्वारा पोस्ट कर दी गई जानकारी।

कुछ दिन पहले मीडिया से रुबररु हुए थे नितिश

हालांकि, 15 दिन पहले मीडिया के सामने नितिश घई अपना पक्ष देते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ जितने भी केस दर्ज हुए थे, वे सब खारिज हो गए है। मनी लान्डिंग के मामले में मुझे हाईकोर्ट से राहत मिली हुई है। जुलाई 2023 में कोर्ट ने मेरे खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से रोक लगा दी थी। अब कुछ दिन पहले ईडी ने मुझे दो दिन पूछताछ के लिए बुलाया था। पहले और चौथे नवरात्र को मैं ईडी में ही था। पिछले मामलों में मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले, इसलिए अब नया मामला बनाकर फंसाने की साजिश रची गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *