Punjab Ludhiana Hambra Road Bike And Loading ACE Vehicle Collide News| Ludhiana Youth Death Accident News | लुधियाना में इकलौते बेटे की मौत: कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था, ड्यूटी से लौटते समय पिकअप ने टक्कर मारी – Ludhiana News

लुधियाना में बीती रात हंबड़ा रोड पर बाइक पर काम पर जा रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को सामान से भरी ACE (छोटा हाथी गाड़ी) ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सिक्योरिटी गार्ड जमीन पर गिर गया। उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं।

.

ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और आसपास के लोगों की मदद से बाइक सवार को प्राथमिक उपचार देने की काफी कोशिश की लेकिन बाइक सवार की मौत हो गई। उसके मोबाइल पर मिले उसके परिजनों के नंबर से उन्हें हादसे की जानकारी दी गई। मृतक युवक की पहचान गांव सलेम पुरा निवासी करमजीत सिंह के रूप में हुई है।

कर्मजीत के शव को मोर्चरी में रखवाते उसके परिजन।

कर्मजीत के शव को मोर्चरी में रखवाते उसके परिजन।

परिवार का इकलौता बेटा था

करमजीत के चाचा जगजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करमजीत 24 साल का था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। वह लाडोवाल के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। वह रोजाना शाम को काम पर आता था।

फैक्ट्री में उसकी नाइट शिफ्ट थी। हादसे के वक्त वह काम पर जा रहा था। अचानक भट्टी के धुएं से ठीक पहले माल लोड करने वाली गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। लोगों ने उसे सूचना दी। करमजीत परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था। अब करमजीत के परिवार में उसकी बहन और मां हैं।

फिलहाल हंबड़ा चौकी पुलिस ने उसे टक्कर मारने वाले ड्राइवर को पकड़ लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस आज करमजीत का शव परिवार को सौंप देगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *