पंजाब के लुधियाना में बीती रात गुरु अर्जुन देव नगर इलाके में नशेड़ियों ने एक घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने जमकर इलाके में वाहनों की भी तोड़फोड़ की। बदमाशों ने इलाके में लोगों पर पत्थराव भी किया। इलाके के नवनियुक्त पार्षद के पति साथियों समेत घटना स्थ
.
गली में खड़े लोगों के वाहन भी तोड़े
गली में खड़े लोगों के वाहनों की जमकर तोड़फोड़ की गई। शोर-शराबा सुन लोगों ने तुरंत थाना डिवीजन 7 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। आरोप लगाते हरजीत कौर ने बताया कि रविवार की देर रात दो पक्षो में तलवारें चल रही थी।
पत्थराव करके बदमाशों ने तोड़ी कार।
एक पक्ष का युवक साहिल खुद को बचाते हुए उनके घर मे घुस आया। हमलावरों को लगा कि वो उन्हें बचा रहे हैं। यह देखते ही हमलावरों ने उनके घर और पत्थरबाव शुरू कर दिया। बदमाशों ने घर में घुस कर उन पर हमला किया। मौके पर जब पार्षदपति लवली मनोचा और उनके साथियों को लगा तो वो उनके घर हाल जानने के लिए आए।
लोगो ने उन्हें कहा कि गली में प्लाट है जहां नशा होता है, यही से लड़ाइयां होती है। लवली लोगो के साथ प्लाट देखने गए तो वहां लड़कियां और लड़के नशा कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया। उक्त नशेड़ियों के दो साथी भाग गए और कुछ ही मिनट में अपने 40 से 50 लोगो के साथ आ गए।
गोलियां चलाने के भी लोगों ने लगाए आरोप
उन्होंने आते ही तलवारों और पत्थरों से हमला कर दिया। हरजीत का आरोप है कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई थी। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। इस मामले में थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।