पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर और उसके 3 साथियों सहित 4 अज्ञत बदमाशों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया है। बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने जुआ खेलने के दौरान अपनी हार होने पर जुआरी की गाड़ी को घेर उसे बंधक बना लिया। उससे मारपीट की
.
जुआरी की कार घेर बदमाशों ने उसे लूटा
जानकारी मुताबिक वीरवार रात 12 थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके में एक घर में जुआ खेला जा रहा था। वहां जालंधर का जुआरी जान भी जुआ खेल रहा था। उसके साथ शहर लुधियाना का कुख्यात गैंगस्टर भी जुआ पर दाव लगा रहा था। जुआ हारने के पश्चात उक्त गैंगस्टर ने जालंधर जा रहे जान नाम के जुआरी की कार को जालंधर बाइपास नजदीक घेर लिया।
उस जुआरी को उन लोगों ने बंधक बना लिया। बदमाशों ने जान के साथ जमकर मारपीट की। उसका लाइसेंसी पिस्टल भी छीन लिया। इसके बावजूद उस गैंगस्टर ने उक्त जुआरी के लुधियाना में रहते परिचित व्यक्ति को फोन करके उससे लाखों रुपये की नगदी मंगवा ली। पता चला है कि गैंगस्टर ने कुल 7 लाख रुपए जान से छीने है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
लाइसेंसी पिस्टल छीन जाने के बाद हुआ मामले का खुलासा
लाइसेंसी पिस्टल छीन जाने के बाद जुआरी ने मामले का खुलासा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के सामने किया। जिसके बाद CIA-1 व कई थानों की पुलिस मौके पर पुहंची। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी शरू कर दी।
CIA-1 इंचार्ज राजेश ने बताया कि फिलहाल 4 लोगों को नामजद किया है जबकि 4 लोग अज्ञात है। अभी मयंक नाम के युवक को पकड़ा है। देर रात तक छापामारी जारी रही। यह भी पता चला है कि उक्त मामले को अंजाम देने वाला गैंगस्टर शहर से बाहर भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस उसे दबोचने में जुटी हुई है।