Punjab Ludhiana Firozpur Road Grand Walk Mall Volkswagen Jetta Car Out Of Control News| Ludhiana 4 Car Damaged News Update | लुधियाना में बेकाबू हुई फॉक्सवैगन कार: गेयर फंसने के कारण आई-20 से टकराई,डिवाइडर पार 3 कारों को मारी टक्कर – Ludhiana News

लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर ग्रेंड वाक माल के बाहर सड़क हादसे दौरान क्षतिग्रस्त कारें।

पंजाब के लुधियाना में देर रात फिरोजपुर रोड पर एक तेजरफ्तार फॉक्सवैगन ज़ेटा कार बेकाबू हो गई। कार का गेयर फंस गया जिस कारण वह पहले आई-20 कार से टकराई फिर डिवाइडर पार करके दो थार और एक फारच्यून में जा घुसी। हादसे में कुल 4 कारों क्षतिग्रस्त हुई है। सभी

.

फॉक्सवैगन कार ड्राइवर से लोगों ने की मारपीट

घटना स्थल पर कार चालक एक दूसरे आरोप लगाता रहे। फॉक्सवैगन कार ड्राइवर की अन्य गाड़ियों के चालकों ने मारपीट भी की जिस कारण वह घायल अवस्था में मौके से भाग गया। पता चला है कि वह किसी प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हुआ है। घटना की सूचना मिलते थाना सराभा नगर व थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची।

तेजरफ्तार फॉक्सवैगन ज़ेटा की टक्कर लगने का बाद क्षतिग्रस्त आई-20 कार।

तेजरफ्तार फॉक्सवैगन ज़ेटा की टक्कर लगने का बाद क्षतिग्रस्त आई-20 कार।

फॉक्सवैगन कार ड्राइवर का पिता बोला…

फॉक्सवैगन कार चालक के पिता जयदीप ने बताया कि उसका बेटा किसी काम से जा रहा था। अचानक कार का गेयर फंस गया ओर उसने ब्रेक लगाई, जिस कारण कार को अचानक रोकना पड़ा। कार की स्पीड करीब 80 के करीब थी। जिस कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके बाद अन्य कार चालक कारों से बाहर निकले ओर उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका बेटा बुरी तरह से जख्मी हुआ है।

पिता जयदीप का कहना है कि अचानक ब्रेक लगने से हादसा हुआ है, जबकि उसके बेटे के पास कार का लाइसेंस भी है। लोगों ने वजह जाने बिना ही उसके बेटे को बुरी तरह पीटा है। पिता जयदीप ने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेजरफ्तार फॉक्सवैगन ज़ेटा की चैकिंग करते पुलिस कर्मी।

तेजरफ्तार फॉक्सवैगन ज़ेटा की चैकिंग करते पुलिस कर्मी।

उधर दूसरी तरफ आई-20 कार में बलबीर सिंह, राजिंद्र सिंह और दलजीत सिंह बैठे थे। वहीं डिवाइडर पार कर फॉक्सवैगन थार गाड़ी में टकराई उसमें डा. किशन सिंह और डा गुरप्रीत कौर बैठे थे। डा. किशन सिंह के चोट लगी है। फारच्यून कार के मालिक संजीव ने कहा कि वह मोगा से शापिंग करने माल में आए थे। बाहर आए तो देखा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद पुलिस फॉक्सवैगन के ड्राइवर की गाड़ी की जांच कर बनती कार्रवाई करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *