Punjab Ludhiana Fire Breaks Out Jacket Factory News Update| Ludhiana Fire Breaks Accident News | लुधियाना में जैकेट फैक्ट्री में लगी आग: धुआं उठते ही बाहर निकल कर भागे वर्कर, कच्चा माल जलकर हुआ राख – Ludhiana News

लुधियाना में जैकेट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर गांव सत्तोवाल ढेरी में स्थित एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण जैकेट का कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख तुरंत वर्कर बाहर भागे। फैक्ट्री में रखी जैकेट की फाइबर के कारण आग अधिक फैल ग

.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

गांव निवासी राम प्रसाद ने कहा कि आग किन कारणों से लगी, अभी पता नहीं चल सका। लेकिन शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। फैक्ट्री में कुछ मलबा है और जैकेट का मैटीरियल भी है। फाइबर फैक्ट्री में बनती भी है और यहीं से होलसेल के लिए सप्लाई भी होती है। दमकल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है।

फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर पानी की बोझारे चलाते दमकल कर्मी।

फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर पानी की बोझारे चलाते दमकल कर्मी।

करीब 7 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लग चुकी है। दमकल कर्मचारियों ने हथोड़े से कई जगह फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा, जिसके बाद पानी की बाैछारें अंदर तक जा सकी। आस-पास के बिल्डिंग में काम करते लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे जिन्होंने दमकल कर्मचारियों की आग बुझाने में काफी मदद की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *