Punjab Ludhiana CIA-1 Police Arrested 4 fake Journalists News| Ludhiana Police Arrest Snatchers News Update | लुधियाना में 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार: चोरी की कार बरामद, लोगों से करते थे लूट, पुलिस से बचने के लिए रखते थे माइक आईडी – Ludhiana News

लुधियाना के ADCP अमनदीप बराड़ और CIA-1 के इंचार्ज राजेश पकड़े गए फर्जी पत्रकारों के बारे जानकारी देते हुए।

पंजाब के लुधियाना में CIA-1 की टीम ने 4 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी खुद को पत्रकार बताकर चोरी की कार में घुमते थे।

.

इतना ही नहीं आरोपियों ने कार में आगे फर्जी वेब चैनल की माइक आईडी रखते थे। ताकि पुलिस नाकाबंदी दौरान में ये बच सके। चोरी की कार सहित ये चारों जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कार को हरियाणा से चोरी किया था।

कार की विंडस्क्रीन पर पुलिस का टैग

आरोपियों ने कार की विंडस्क्रीन पर पुलिस का टैग भी लगा रखा था। जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो आरोपियों ने खुद को एक वेब चैनल का पत्रकार बताकर पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक फर्जी पहचान पत्र और एक वेब चैनल का लोगो लगा माइक्रोफोन बरामद किया।

आरोपियों की पहचान गुरु नानक नगर, डाबा लोहारा रोड निवासी शुभम राणा उर्फ ​​बबलू, दविंदर सिंह, पंकज कुमार और न्यू आजाद नगर निवासी तलविंदर सिंह के रूप में हुई है।

ADCP अमनदीप बराड़ जानकारी देते हुए।

ADCP अमनदीप बराड़ जानकारी देते हुए।

ADCP बोले- लूट की बाइक भी बरामद

ADCP अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक बरामद की है, जो उन्होंने 12 दिसंबर को एक स्थानीय व्यक्ति से लूटी थी।

आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उनके पास से ब्रेजा कार बरामद की है। पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने 2022 में फरीदाबाद से कार चोरी की थी। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर 31 थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।

बैंकों के लिए करते थे रिकवरी एजेंट का काम

ADCP बराड़ ने बताया कि आरोपी विभिन्न बैंकों के लिए रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे। बाद में उन्होंने गिरोह बनाकर स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए उन्होंने कार की विंडशील्ड पर पुलिस का लोगो लगाया था।

उन्होंने पुलिस को प्रभावित करने के लिए फर्जी पहचान पत्र और वेब चैनल का लोगो भी खरीदा था। मोती नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 (3) (5) और 317 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों से और भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *