Punjab Ludhiana Businessman Missing Under Suspicious Circumstances News Update| Ludhiana Police Station 3 Investigate Case News | लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी लापता: फैक्ट्री का ताला खोलने गया था वापस नहीं लौटा,पुलिस तलाश में जुटी – Ludhiana News


पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे घर से फैक्ट्री गया हौजरी कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार उसकी काफी तलाश कर चुका है लेकिन उसके बारे किसी को कुछ पता नहीं चल सका। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस भी कारोबारी को ढंढूने का प

.

फैक्ट्री में जाने का कहकर घर से गया था साजन

जानकारी देते हुए साजन के रिश्तेदार रजिंद्र शर्मा ने कहा कि शुक्रवार सुबह साजन घर से यह कह कर गया था कि वह फैक्ट्री में नाइट लगा रहे कर्मचारियों के छुट्टी करवाने जा रहा है। लेकिन जब वह 12 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसके मोबाइल पर संर्पक किया लेकिन साजन का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। देर रात तक परिवार के सदस्यों ने सभी रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाश कर ली लेकिन साजन का कही कुछ पता नहीं चला।

सीसीटीवी में जाता दिखा कारोबारी

थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी सूचित किया है। साजन की फैक्ट्री गणेश नगर में है। ट्रांसपोर्ट नगर नजदीक उसे सीसीटीवी में जाते हुए देखा गया है। परिवार मुताबिक उनका बेटा महिला स्वेटर बनाने का काम करता था। उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *