Punjab Ludhiana BJP Chief Rajneesh Dhiman Lashes AAP Party News| Ludhiana BJP Demand Election Commission Again MCL Election News | लुधियाना में भाजपा जिलाध्यक्ष ने AAP पर निकाली भड़ास: बोले- वोटर लिस्ट में हुई धांधली, मतदान करने से वंचित रह गए लोग – Ludhiana News


लुधियाना में भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान व अन्य नेता जानकारी देते हुए।

पंजाब के लुधियाना में आज भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान और प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देवी आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे। रजनीश धीमान ने कहा कि नगर निगम चुनाव में इस बार कम मतदान होना चिंता का विषय रहा। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़

.

प्रशासन द्वारा बनाई वोटर लिस्ट में बहुत खामियां थी। कई वार्डों में पूरे के पूरे मोहल्ले के लोग मतदान करने से वंचित रह गए।

महज खानापूर्ति के लिए सरकार ने करवाए चुनाव

धीमान ने कहा कि AAP सरकार द्वारा ये चुनाव महज खानापूर्ति करने के लिए करवाया गया। वहीं तीन साल में दो बार वार्ड बंदी होने के बावजूद भी सही प्रकार से वोटर लिस्ट का तैयार न होना भी एक सवालिया निशान है। धीमान ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को लगता था कि वो वोटर लिस्ट में हेरफेर करके चुनाव आसानी से जीत जाएंगे। परंतु इसमें भी उनको मुंह की खानी पड़ी और वो मेयर बनाने के आंकड़े तक भी पहुंच नहीं सके।

चुनाव आयोग दोबारा करवाए चुनाव

धीमान ने कहा कि चुनावों के दौरान सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधियों ने जिस प्रकार भाजपा उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को तंग किया। उससे साफ जाहिर होता है कि उनको अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने चुनाव आयोग से दोबारा नगर निगम चुनाव करवाने की अपील की।

निगम चुनाव में हुई गुंडागर्दी की भेजी जाएगी शिकायत

गुरदेव शर्मा देवी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में AAP विधायकों की ओर से पूरी तरह गुंडागर्दी की गई है। कई वार्डों में अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुंडागर्दी से जाली वोट भी डलवाई गई। अगर चुनाव आयोग की ओर निष्पक्ष चुनाव करवाए जाते तो आज नगर निगम चुनाव का रिजल्ट कुछ ओर होना था। चुनाव आयोग भी सत्ताधारी पार्टी के हाथों की कठपुतली बना रहा।

गुरदेव शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान AAP विधायकों की ओर से भाजपा नेताओं के साथ भी गुंडागर्दी की गई। उनके साथ पोलिंग बूथों पर गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई। जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए जल्द ही चुनाव आयोग को शिकायत कर इसका जवाब मांगा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *