Punjab Ludhiana Amrinder Singh Raja Warring Raids Marriage Palace News Update| Ludhiana Warring Raid Police Recover Boxes Illegal Liquor Lok Sabha News Update | लुधियाना के मैरिज पैलेस में वड़िंग की रेड: पुलिस कर्मचारी दरवाजे से कूद हुए अंदर दाखिल,50 से अधिक पेटियां बरामद – Ludhiana News

मैरिज पैलेस से पुलिस ने बरामद की अवैध शराब की पेटियां।

पंजाब के लुधियाना में बीते रात लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग ने पक्खोवाल रोड पर एक मैरिड पैलेस में रेड की। उन्हें सूचना थी कि पैलेस में चुनावी शराब स्टाक की गई है। कांग्रेसी वर्करों ने पैलेस के बाहर खूब हंगामा किया।

.

गेट कूद पैलेस में दाखिल हुई पुलिस

वड़िंग के साथ मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू भी पहुंचे। राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी पर शराब स्टाक करवाने के गंभीर आरोप लगाए। वड़िंग ने पैलेस के बाहर से पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी खुद पैलेस का गेट कूद कर अंदर दाखिल हुए।

अधिकारियों ने आबकारी विभाग को सूचित किया। आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंच पैलेस का गेट खोला। मीडिया और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सामने पुलिस ने पैलेस में सर्च की। पुलिस को 50 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुई। शराब की पेटियां महंगी थी। वड़िंग ने आप सरकार और पुलिस दोनों पर सेटिंग के गंभीर आरोप लगाए। उधर, एसीपी गुरइकबाल सिंह ने मीडिया से कहा कि मामले की जांच चल रही है।

कांग्रेस प्रदेश प्रधान और लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मैरिज पैलेस से मिली आम आदमी पार्टी की चुनाव सामग्री दिखाते हुए।

कांग्रेस प्रदेश प्रधान और लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मैरिज पैलेस से मिली आम आदमी पार्टी की चुनाव सामग्री दिखाते हुए।

वड़िंग का आरोप पैलेस में थी 2 हजार शराब की पेटियां

जानकारी के मुताबिक किसी ने कांग्रेसियों को सूचना दी थी कि पक्खोवाल रोड पर एक पैलेस में चुनावी शराब जमा की गई है, जोकि लोगों में बांटी जानी है। सूचना के आधार पर राजा वड़िंग, भारत भूषण आशु और कुलदीप वैद अपने समर्थकों के साथ पैलेस में पहुंच गए। लेकिन पैलेस का गेट बंद था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। राजा वड़िंग ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पैलेस में करीब 2 हजार पेटी शराब है।

पहले तो पुलिस ने आकर पैलेस का गेट खोला नहीं, जिसके बाद एसीपी पहुंचे और वो भी पैलेस का गेट फांदकर पैलेस में पहुंचे। लेकिन जब काफी देर तक वो भी बाहर नहीं आए तो कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और अंदर जाने की जिद्द की। जिसके बाद एक्साइज विभाग व इलेक्शन कमीशन की टीम पहुंची, जिन्होंने लॉक को खोला।

वड़िग बोले-सरकार और पुलिस की मिलीभगत

वड़िंग ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के साथ मिली हुई है, आपस में मिलीभुगत करते शराब को पहले ही पैलेस से टेंपो की मदद से निकाल दिया गया। वड़िंग ने कहा कि उनकी पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात हुई तो वह पैलेस का गेट खुलने से पहले ही कह रहे है कि 50 पेटियां मिली है मामला दर्ज कर दिया है। वड़िंग ने कहा कि पुलिस ने बिना शराब चैक किए कैसे मामला दर्ज कर दिया। वड़िंग ने कहा कि पुलिस को पैलेस के मालिक खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए लेकिन पुलिस किसी मैनेजर पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है।

डीसी और सीपी को लगाया फोन, बोले- एक्शन लो नहीं तो पूरी रात बैठूंगा पैलेस के बाहर

इसके बाद राजा वड़िंग ने पहले डीसी साक्षी साहनी को फोन किया और उन्हें सारे घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में पुलिस मैनेजर पर पर्चा दर्ज करने की बात कर रही है, लेकिन इस मामले में पर्चा मालिक पर होना चाहिए। अगर पर्चा नहीं होता तो वो पूरी रात पैलेस के बाहर बैठेंगे। डीसी ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने सीपी नीलाभ किशोर को भी फोन किया। वडिंग ने कहा कि सीपी ने उन्हें कहा कि पर्चा कर दिया है। लेकिन जब उन्होंने एसीपी से पूछा तो उनका जवाब था जांच कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *