Punjab Ludhiana AAP MLA Rajinder Pal Kaur Chhina Raid Milk And Cheese Adulterators News Update| Ludhiana Health Department Collect 38 Milk Samples Case Update | लुधियाना में मिलावटखोरों पर MLA की रेड: अहमदगढ़ से आने वाले दूध-पनीर में मिली थी शिकायत, 38 वाहन चालकों के भरे सेंपल – Ludhiana News

लुधियाना की विधायक विधायक राजिंदरपाल कौर छीना दूध और पनीर के सेंपल भरवाती हुई।

लुधियाना में आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने मिलावटखोरों को दबोचने के लिए सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव बुलारा नजदीक नाकाबंदी करवाई। कई दिनों से विधायक को शिकायत मिल रही थी कि अहमदगढ़ से सप्लाई ह

.

38 वाहन चालकों के भरे सेंपल

जानकारी मुताबिक, आज सुबह DHO रिपू धवन और फूड सेफ्टी अधिकारी लवदीप सिंह के साथ थाना सदर की पुलिस का सहयोग लेकर विशेष नाकाबंदी करवाई गई। औचक जांच के दौरान मलेरकोटला की तरफ से आने वाली दूध और पनीर की गाड़ियों को चेक करवाया गया। 38 गाड़ियों से सेंपल लेकर खरड़ लैब को भेजे गए हैं।

दूध और पनीर के सैंपल भरते सेहत विभाग केअधिकारी।

दूध और पनीर के सैंपल भरते सेहत विभाग केअधिकारी।

आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना दूध और पनीर विक्रेताओं के गाड़ियां चैक करवाती हुई।

आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना दूध और पनीर विक्रेताओं के गाड़ियां चैक करवाती हुई।

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

विधायक विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि हलके के लोगों ने ये मामला उनके ध्यान में लाया है। जिन वाहन चालकों से सेंपल विभाग ने लिए है उनसे दस्तावेज हासिल किए गए है। सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो वाहन चालक दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने कहा कि जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर सेंपल भरे जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *