Punjab Ludhiana 2 Year-old Girl Injured Bite Dog News Update| Ludhiana Rajgarh Dog Bite Case Update | लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा: घर के बाहर खेल रही थी; सिर, चेहरे और पैर पर लगे टांके – Ludhiana News

घायल अवस्था में 2 वर्षीय जानवी।

पंजाब के लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला। बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। निजी अस्पताल में उसके सिर, चेहरे और टांगों पर टांके लगाए गए हैं। कुत्ते ने बच्ची के सिर और चेहरे को काटा है। बच्ची के इलाज पर परिजनों ने करीब डेढ़ लाख र

.

राजगढ़ फ्यूजन निवासी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी जानवी अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक गली के कुत्ते ने उनकी बेटी को घेर लिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर वह घर से बाहर आया। उस समय बच्ची गली में बेहोश पड़ी थी। उसने गली में शोर मचाया और लोगों की मदद से खून से लथपथ बच्ची को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।

जानवी के पिता नरेश जानकारी देते।

जानवी के पिता नरेश जानकारी देते।

परिवार की है इकलौती बेटी

नरेश मुताबिक जानवी उनकी इकलौती बेटी है। नरेश ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। कालोनी में अक्सर कुत्तों के झुंड घुमते हैं जो किसी न किसी को काट लेते हैं। नगर निगम से उनकी मांग है कि उनकी कॉलोनी में कुत्तों के ऑपरेशन करवाए जाए ताकि उनकी जनसंख्या न बढ़े।

जानवी।

जानवी।

बच्चों में डर का माहौल कालोनी के प्रधान गौरव ने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद इलाका के बच्चों में भी डर का माहौल है। बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इलाके के अन्य लोगों ने बताया कि कई बार पहले भी ये कुत्ते लोगों को काटने का प्रयास कर चुके हैं। इस बाबत कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। ताकि बिना किसी डर के बच्चे गली मोहल्ले में खेल सके।

कुत्तों के नहीं हो रहे ऑपरेशन इलाका निवासियों का कहना है कि आए दिन फीमेल डॉग बच्चों को जन्म दे रही हैं। इससे इलाके में कुत्तों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इलाके में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो रही। आने वाले समय में ये इलाके के लोगों के लिए बड़ी समस्या है।

कुत्ते के काटने पर करवाना चाहिए टीकाकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कुत्ता काट ले तो तुरंत टीकाकरण करवाना चाहिए अन्यथा रेबीज नाम के वायरस से बीमारी लग जाती है। रेबीज का वायरस इन्फेक्टेड जानवर की लार में रहता है। रेबीज कुत्ते, बिल्ली, बंदर या चमगादड़ से फैल सकता है, लेकिन रेबीज के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले कुत्ते के काटने से ही आते हैं। जब व्यक्ति इस वायरस से इन्फेक्टेड हो जाता है तो उसे रेबीज की बीमारी हो जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *