Punjab Kharar Roopnagar Sutlej boat accident case Widows pension compensation People drowned river | रूपनगर में सतलुज नाव हादसा मामला: पेंशन के लिए भटक रहीं विधवाएं, नहीं मिला मुआवजा, मजदूरी कर लौटते समय दरिया में डूबे थे लोग – Kharar News

खरड़8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नाव हादसे में जान गाने वाले के परिजन अपनी दास्तां सुनाते हुए। - Dainik Bhaskar

नाव हादसे में जान गाने वाले के परिजन अपनी दास्तां सुनाते हुए।

आज से 1 वर्ष पूर्व रूप नगर के दरिया किनारे बसे गांव चौंता में दरिया पार से गेहूं की कटाई कर कर वापस आ रहे श्रमिकों की नाव सतलुज में डूब गई थी। यह सभी श्रमिक मजदूरी कर कर वापस आ रहे थे। दरिया में नाव पलटने से चार लोग तो बाल बाल बच गए थे। जबकि दो नौजवानों की डूब कर मौत हो गई थी।

डूबने वालों के नाम राम लुभाया तथा भक्त राम थे दोनों गरीब

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *