कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में एक किराने की दुकान में दाखिल होकर नकाबपोश लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी बदमाशों ने दातर दिखाकर दुकानदार से नगदी व चांदी का कड़ा लूट कर फरार हो गए।
.
हालांकि लुटेरे CCTV में कैद हो गए। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सतनामपुरा में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर CCTV के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI जसविंदर सिंह ने भी की है।

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे।
गर्दन पर हथियार रखकर बोला- जो कुछ है निकाल दो
फगवाड़ा के मोहल्ला बसंत नगर में किराने की दुकान करने वाले पीड़ित अनूप कुमार पुत्र तरसेम कुमार वासी न्यू ध्यान सिंह कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह बसंत नगर में अपनी किराने की दुकान पर बैठा था इसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे दो नकाबपोश युवक उसकी दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने आते ही उसकी गर्दन पर दातर रखकर कहा कि जो कुछ है निकाल दो।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त नौजवानों ने उसका चांदी का कड़ा उतार लिया व उसके गल्ले में पड़े 7500 रुपये नगदी लूट कर फरार हो गए। लुटेरों की फोटो नजदीक लगे CCTV में भी कैद हो गई है।
दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं थाना सतनामपुरा के जांच अधिकारी ASI जसविंदर सिंह के अनुसार अनूप कुमार की शिकायत पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर CCTV के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लुटेरे काबू कर लिए जाएंगे।
