Punjab Jalandhar Former MP Sushil Rinku allegation AAP will file FIR as soon as BJP Angural declared candidate | AAP Punjab | BJP Punjab | Jalandhar By Election | Jalandhar News | EX MLA Sheetal Angural | जालंधर उपचुनाव- पूर्व MP रिंकू ने AAP को घेरा: बोले- अंगुराल पर BJP उम्मीदवार घोषित होते ही दर्ज होगी FIR, बदलाखोरी की राजनीति हो रही – Jalandhar News

रात के वक्त लाइव हुए जालंधर के पूर्व एमपी सुशील कुमार रिंकू।

पंजाब में जालंधर के वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। इस बीच जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाएगी। इसके साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी घेरा। रिंकू ने सोशल मीडि

.

रिंकू ने कहा- मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल बीजेपी के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीतल के AAP छोड़ने के बाद से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

अंगुराल ने वेस्ट हलके में विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी।

अंगुराल ने वेस्ट हलके में विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी।

बीजेपी जॉइन करते ही केस दर्ज करने की चर्चाएं शुरू हुईं
उन्होंने कहा कि जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई। मगर जब से शीतल ने बीजेपी जॉइन की है, तब से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गईं।

आम आदमी पार्टी पर रिंकू ने उठाए सवाल
रिंकू ने AAP की नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। AAP सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *