होशियारपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद लगी आग के बाद लोग घर छोड़कर जान बचाने के लिए भागते हुए।
पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया। गैस के रिसाव की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। घरों में सो रहे लोग झुलस गए। किसी को
.
अब 10 तस्वीरों में सारा घटनाक्रम देखिए ।
तस्वीर 1…LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद उठता आग का गुबार

LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद कई फुट ऊंचा आग का गुबार उठा ।
तस्वीर 2…आग लगने के बाद हाईवे से आवाजाही बंद हुई

हादसे के बाद आसपास के घरों में फैली आग और वापस मुड़ते वाहन।
तस्वीर 3..ब्लास्ट के बाद LPG टैंकर और जीप से आग बुझाते फायर ब्रिगेड

घटनास्थल पर एलपीजी टैंकर व मिनी ट्रक पर लगी आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी
तस्वीर 4…टैंकर में ब्लास्ट के बाद आग निकटवर्ती गांव मंडाला तक पहुंची

पंजाब में होशियारपुर के पास LPG टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद आग निकटवर्ती गांव मंडियाला तक पहुंच गई।
तस्वीर 5…टैंकर में ब्लास्ट के बाद लोगों के घरों में हुआ नुकसान

एलपीजी टैंकर की आग से घर का बुरी तरह से नुकसान हो गया।
तस्वीर 6…घटना के बाद देर रात महिलाएं रोकर आपबीती सुनाते हुए

हादसे के बाद रोतीं मंडियाला गांव की महिलाएं।
तस्वीर 7…घटना के बाद मौके पर पहुंची डीसी व अन्य अधिकारी जायजा लेते हुए

होशियारपुर की डीसी आशिका जैन खुद देर रात मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए।
फोटो 8…अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाते समय स्ट्रैचर पलटने से मरीज गिरा

एक-एक कर 25 के करीब मरीजों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान एक मरीज को जल्दबाजी में इमरजेंसी में ले जाते समय स्ट्रैचर पलट गया और मरीज नीचे गिर गया।
फोटो 9 …अस्पताल में बेड कम पड़े गए, एक बेड पर दो मरीजों को लिटाकर इलाज

सिविल अस्पताल में मरीजों की गिनती अधिक थी व बैड कम। जिसके चलते एक बैड पर दो-दो मरीजों को एक बैड पर लेटाकर इलाज शुरू किया गया।
फोटो 10… आग में बुरी तरह झुलसी महिला इलाज करते हुए महिला डॉक्टर
