Punjab Govt Schools Meritorious Students India Trip Yojana Update। Govt Schools Mega PTM | मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को सरकार करवाएगी छह दिन का टूर: पठानकोट पहुंचे मंत्री कटारूचक, बोले- सरकार ने बदली स्कूलों की सूरत – Punjab News


पठानकोट के सरकारी स्कूल में मेगा पीटीएम के दौरान स्टूडेंट्स से मुलाकात करते लाल चंद कटारूचक्क।

पंजाब के 18 हजार सरकारी स्कूल में आज (5 फरवरी को) को मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग पीटीएम चल रही है। काफी संख्या में बच्चों के पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे रहे हैं। जिनका शानदार स्वागत किया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब के मंत्री और विधायक

.

इसी कड़ी में पठानकोट के दो स्कूलों में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क पहुंचे। उन्होंने इस मौके बताया कि पंजाब सरकार जहां टीचरों को विदेशों से पढ़ाने व मैनेजमेंट की ट्रेनिंग करवा रही है। वहीं, आने वाले दिनों में लगातार मेरिट में आने स्टूडेंट्स को पूरे देश के ऐतिहासिक जगहों का टूर करवाएगी। यह टूर छह दिन का रहेगा। इससे बच्चों काे काफी फायदा होगा। उन्हें काफी कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।

पहली बार शुरू की बस सर्विस की सेवा शुरू

इस मौके मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद पंजाब के स्कूलों की सूरत बदली है। सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पठानकोट के लिए कल ही शिक्षा विभाग ने दो करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

वहीं, उन्होंने कहा कि इस चीज का फायदा स्टूडेंट्स को हो रहा है। वह, अपने देश ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के स्टूडेंट्स का मुकाबला कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों में पहली सिक्योरिटी गार्ड व बस सुविधा शुरू की गई है। स्टूडेंट्स को वर्दियां व किताबें समय से बांटी जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *