Punjab Government Recruitment of Medical Officers on one thousand posts Schedule Order Update। ; Baba Farid University | पंजाब सरकार करेगी 1000 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती: कल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, 15 मई तक चलेगी प्रक्रिया, BFUHS को जिम्मेदारी – Punjab News

पंजाब सेहत विभाग में एक हजार मेडिकल अफसरों की भर्ती होगी।

पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सरकार 1000 (एमबीबीएस) मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करेगी। यह भर्ती प्रक्रिया बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के जरिए की जाएगी।भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे।

.

आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। इसके बाद परीक्षा और अन्य प्रक्रियाएं आयोजित की जाएंगी। सरकार का प्रयास राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।

सेहत सचिव के साथ पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के मेंबर।

सेहत सचिव के साथ पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के मेंबर।

7 दिन पहले सरकार ने भर्ती का दिया था भरोसा

पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मीटिंग में इस बारे में पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका था। वहीं, इसके बाद पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के मेंबरों की 17 अप्रैल को सरकार से मीटिंग हुई थी। इस मौके पर सेहत सचिव कुमार राहुल ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया था कि जल्दी ही एक हजार पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसे वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

साथ ही भर्ती प्रक्रिया व नियम व शर्तें पहले ही तय कर ली गई थीं। इसके बाद यह नोटिफिकेशन जारी हुई। शिक्षा के बाद सरकार के हेल्थ क्षेत्र में यह बड़ी क्रांति मानी जा रही है, क्योंकि बड़े सालों बाद एक साथ इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

ऐसे करना होगा आवेदन

सेहत विभाग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती संबंधी सारे नियम व आवेदन की प्रक्रिया यूनवर्सिटी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। इसके लिए आवेदकों को www.bfuhs.ac.in पर लॉगिन करना होगा। वहीं, पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (PCMSA) का दृढ़ विश्वास है कि यह कदम राज्य की विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सामान्य आपातकालीन और विशेषज्ञ सेवाओं को समान रूप से मजबूत करेगा।

पिछले कुछ वर्षों में चिकित्सा अधिकारियों की नियमित और समयबद्ध भर्ती के मुद्दे पर सरकार और पीसीएमएसए के बीच लगातार सकारात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है, जिसका उद्देश्य राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *