Punjab Government Ferishte Scheme Registrar Hospital Update; Free treatment for people | पंजाब में 295 अस्पताल फरिश्ते स्कीम में शामिल: सड़क हादसों के घायलों को फ्री में मिलेगा इलाज, पैसे मांगने पर होगी कार्रवाई – Punjab News

पंजाब सरकार फरिश्ते स्कीम को मजबूत बनाने में जुटी।

पंजाब में सड़क हादसों के दौरान घायल होने वाले लोगों की जिंदगी बचाने के लिए पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम के तहत 295 अस्पतालों को शामिल किया है। इसमें 90 टर्शरी केयर अस्पताल शामिल हैं। यह अस्पताल राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर 30 किलोमीटर के हिस्से में स

.

अब तक 223 को मुफ्त इलाज दिया गया

पंजाब सरकार ने 25 जनवरी, 2024 को इस बारे में पॉलिसी अधिसूचित की थी। यह योजना पंजाब राज्य के क्षेत्र में होने वाले सभी सड़क हादसा पीड़ितों के लिए बिना किसी शर्त या जाति, धर्म, राष्ट्रीयता और जन्म स्थान के भेदभाव के लागू होती है । इसके तहत दुर्घटना पीड़ितों को बिना किसी सीमा के व्यापक इलाज प्रदान किया जाता है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) पंजाब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बबीता ने बताया कि फरिश्ते स्कीम के तहत 223 दुर्घटना पीड़ितों को मुफ्त चिकित्सा इलाज प्रदान किया है। अब तक 66 ‘‘फरिश्ते’’ राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, पंजाब के साथ पंजीकृत हुए हैं।

फरिश्ते स्कीम पर चर्चा करते हुए वित्तमंत्री हरपाल चीमा व सेहतमंत्री बलबीर सिंह। (फाइल फोटो)

फरिश्ते स्कीम पर चर्चा करते हुए वित्तमंत्री हरपाल चीमा व सेहतमंत्री बलबीर सिंह। (फाइल फोटो)

कोई अस्पताल पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत

पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन — 108, 1033 और 112 चलाए गए हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) के साथ भी जुड़ी हुई है। इसके तहत आईटी प्रणालियों के माध्यम से 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले नजदीकी अस्पताल का पता लगाने और समय पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस स्टाफ को दुर्घटना के पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने और उनके प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सीईओ ने बताया कि यदि कोई सूचीबद्ध अस्पताल भुगतान की मांग करता है, तो व्यक्ति एसएचए, पंजाब में शिकायत दर्ज कर सकते हैं या 104 मेडिकल हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *