Punjab government De-addiction campaign tour and program Minister- MLA Program order released update; CM Bhagwant Mann | पंजाब में आज मंत्री और विधायक संभालेंगे नशा मुक्ति मुहिम: सरकार ने जारी किया प्रोग्राम, 31 मई तक नशा मुक्ति का टारगेट तय – Punjab News

पंजाब सरकार नशा मुक्ति में आज विधायक, मंत्री और हलका इंचार्ज करेंगे यात्राएं और रैलियां।

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति की मुहिम आज यानी 18 मई को राज्य के मंत्री, विधायक और हलका इंचार्ज संभालेंगे। इसके लिए सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी लगाई है। हालांकि जारी शेड्यूल में सीएम भगवंत मान का नाम शामिल है। वह पिछले दो दिन

.

इन मंत्रियों और विधायकों की लगी डयूटी सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान हर विधानसभा हलके के तीन ग्राम पंचायत/वार्ड में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला हल्के के नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां कोटकपूरा, मंत्री मोहिंदर भगत जालंधर वेस्ट के अलग-अलग वार्डों में नशा मुक्ति यात्रा निकालेंगे। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह गढ़शंकर, मंत्री रवजोत सिंह हल्का शाम चौरासी, मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद हल्का खन्ना, मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया साहनेवाल, मंत्री लालचंद कटारूचक भोआ, डॉ. बलबीर सिंह पटियाला रूरल, हरजोत बैंस आनंदपुर साहिब में निकलेंगे।

वित्त मंत्री हरपाल चीमा दिड़बा, मंत्री बरिंदर कुमार गोयल लहरा, अमन अरोड़ा सुनाम, मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां हल्का लंबी में अलग-अलग जगहों पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मंत्री बलजीत कौर मलोट में नशा मुक्ति यात्रा निकालेगी। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर हल्का पट्टी में कार्यक्रम करेंगे।

पंजाब सरकार द्वारा अब नशा मुक्ति यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका आगाज़ दो दिन पहले नवांशहर से हुआ था। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। इसके बाद शनिवार को भी उनके विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम तय थे। सरकार का कहना है कि अब नशे को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। किसी को नशा बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों की नशे के पैसे से बनाई गई संपत्ति गिराई जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। सरकार ने एंट्री ड्रोन टेक्नोलॉजी भी खरीदने की तैयारी की । इसके लिए ट्रॉयल हो चुके है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *