Punjab government banned 112 medicine sale Health Minister Balbir Singh Order Update | पंजाब में 112 दवाओं की बिक्री पर रोक: मानकों पर खरा न उतरने पर CDSCO ने बैन लगाया, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए आदेश – Chandigarh News

पंजाब में 112 दवाओं की बिक्री पर लगी रोक लगाने की जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री।

पंजाब सरकार ने राज्य में 112 दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से इन दवाओं को घटिया दवा घोषित किया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह की तरफ से इस संबंधी लिखित ऑर्डर जारी किए गए। उन्होंने आदेश में साफ किया है कि सूची में दी गई दवाओं का किसी भी मरीज पर इस्तेमाल न करें। अगर इनमें से कोई भी दवा किसी भी दवा की दुकान पर बेची जा रही है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। आपका स्वास्थ्य पंजाब सरकार की प्राथमिकता है।

इन दवाओं का उपयोग दिल, कैंसर, मधुमेह, हाई बीपी, दमा, संक्रमण, दर्द, सूजन, एनीमिया और मिर्गी जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता है। कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 8 दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। इनमें कोल्ड्रिफ कफ सिरप भी शामिल था, जिसके इस्तेमाल से मध्यप्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।

देश भर की 52 लैब्स में हुई दवाओं की जांच सितंबर 2025 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर की केंद्रीय और राज्य स्तरीय लैब्स में 52 दवाएं केंद्र और 60 दवाएं राज्यों के स्तर पर मानकों पर खरी नहीं उतरीं। सबसे अधिक 49 दवाएं हिमाचल प्रदेश, 16 गुजरात, 12 उत्तराखंड, 11 पंजाब, 6 मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से संबंधित हैं।

पंजाब में निर्मित जिन 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनकी सैंपलिंग के बाद संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इन दवाओं से संबंधित बैच भी बाजार से हटाने की प्रक्रिया तेज की गई है।

प्रतिबंधित की गई दवाइयों की सूची…

—————————— पंजाब की 11 दवाओं के सैंपल फेल:3 कफ सिरप भी शामिल, CDSCO की रिपोर्ट में घटिया बताया; फार्मा कंपनियां जांच के घेरे में

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने देशभर में दवा की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं, जिनमें पंजाब में निर्मित 11 दवाएं भी शामिल हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *