Punjab Former Deputy CM Sukhbir Badal Firing Case Update; Golden Temple । Shiromani Akali Dal । AAP । CM Bhagwant Mann | सुखबीर बादल पर फायरिंग, अकाली दल ने पुलिस को घेरा: मजीठिया ने CCTV फुटेज जारी किया, हमले से एक दिन पहले SP आतंकी चौड़ा से मिल रहे – Amritsar News

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने CCTV शेयर कर दावा किया है कि 3 दिसंबर को अमृतसर पुलिस के SP हरपाल सिंह आरोपी नारायण सिंह चौड़ा से मिले थे।

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर फायरिंग को लेकर शिरोमणि अकाली दल और पंजाब पुलिस व AAP सरकार आमने-सामने हो गए हैं। एक तरफ CM भगवंत मान से लेकर समूची AAP लीडरशिप और मंत्री पंजाब पुलिस को सुखबीर की जान बचाने का क्रेडिट दे रहे हैं। वहीं अमृतसर पु

.

इसके बाद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने गोल्डन टेंपल का एक सीसीटीवी जारी कर दिया। जिसमें उनका दावा है कि 3 दिसंबर को अमृतसर पुलिस के SP हरपाल सिंह हमलावर आतंकी नारायण सिंह चौड़ा से मिले।

अकाली नेता परमबंस सिंह रोमाणा ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए कि एसपी ने चौड़ा से हाथ मिलाया। उसके साथ बात की। आखिर चौड़ा को उसी वक्त गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इसको लेकर अभी अमृतसर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर सुखबीर बादल की तरफ भागा। तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गोली दीवार पर जाकर लगी।

आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर सुखबीर बादल की तरफ भागा। तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गोली दीवार पर जाकर लगी।

अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी ने फायरिंग की। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है।

वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही उन पर गोली चलाई, उसी समय सिविल वर्दी में तैनात उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए।

इसके बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सुखबीर बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अमृतसर पुलिस ने गोल्डन टेंपल के पास से एक संदिग्ध NRI को गिरफ्तार किया है। NRI से एक पिस्टल बरामद किया है, जो बिना लाइसेंस का है।

सुखबीर बादल पर हमला करने का CCTV वीडियो भी सामने आया है।

सुखबीर बादल पर हमला करने का CCTV वीडियो भी सामने आया है।

वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चौड़ा ने बयान दिया कि सुखबीर बादल पर बेअदबी और डेरा मुखी राम रहीम को माफी दिलाने के आरोप थे। इसी से हताहत होने के बाद उसने ये कदम उठाया।

अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का साथी मार्केट कमेटी का चेयरमैन है। गोली चलाने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथी का भाई है।

सुखबीर बादल पर कैसे हुआ हमला

1. गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बहाने आया सुखबीर बादल के गोल्डन टेंपल में होने की वजह से उनके सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। हमलावर नारायण सिंह चौड़ा दल खालसा का मेंबर है। उस पर 1984 में आतंकवाद के दौर में सक्रिय रहने और चंडीगढ़ बुड़ैल जेल ब्रेक जैसे आरोप रहे हैं। बुधवार को वह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बहाने आया।

2. सुरक्षाकर्मियों की पहले से नजर थी सुखबीर के सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी भनक लग गई। उन्होंने चौड़ा पर नजर रखी। चौड़ा पहले वहां घूमता रहा। इसके बाद वह धीरे-धीरे गोल्डन टेंपल के गेट की तरफ बढ़ा, जहां सुखबीर बादल व्हीलचेयर पर बैठकर सेवादार की ड्यूटी कर रहे थे।

3. चंद कदम की दूरी पर जैकेट से पिस्टल निकाल फायर किया जब उसकी सुखबीर बादल से दूरी चंद मीटर की रह गई तो उसने अपनी जैकेट से पिस्टल निकाली और सुखबीर पर निशाना साधकर फायरिंग करने लगा। सुखबीर के सुरक्षाकर्मी उस पर पहले से नजर रख रहे थे। उन्होंने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर लगी। इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल रछपाल सिंह और परमिंदर सिंह ने आरोपी को पकड़ लिया।

3 तस्वीरों में देखिए हमले का पूरा घटनाक्रम…

आरोपी गोल्डन टेंपल के भीतर जाने के बहाने धीरे-धीरे चलते हुए आया। गेट के पास ही सुखबीर बादल बैठे हुए हैं।

आरोपी गोल्डन टेंपल के भीतर जाने के बहाने धीरे-धीरे चलते हुए आया। गेट के पास ही सुखबीर बादल बैठे हुए हैं।

सुखबीर बादल के करीब पहुंचते ही उसने जैकेट के भीतर से पिस्टल निकाली।

सुखबीर बादल के करीब पहुंचते ही उसने जैकेट के भीतर से पिस्टल निकाली।

पिस्टल निकालते ही सुखबीर बादल के साथ खड़े सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ ऊपर की ओर उठा दिया, और गोली दीवार पर जा लगी। तुरंत ही बादल के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।

पिस्टल निकालते ही सुखबीर बादल के साथ खड़े सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ ऊपर की ओर उठा दिया, और गोली दीवार पर जा लगी। तुरंत ही बादल के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।

———————–

सुखबीर बादल मामले से जुड़ी ये खबरें पढ़ें…

आतंकी चौड़ा की हिटलिस्ट में था बादल परिवार, 1984 में खालिस्तानियों से जुड़ा

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करने वाला नारायण सिंह चौड़ा गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। नारायण सिंह चौड़ा की हिटलिस्ट में बादल परिवार पहले से था। वह बादल परिवार को सिख पंथ का गद्दार मानता है। चौड़ा आतंकियों के साथ जेल काट चुका है और खुद भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

सुखबीर बादल के हमलावर संग नहीं रहते वकील बेटे, गांव में 2 मंजिला मकान

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग की। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसके चलते सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। आरोपी गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के चौड़ा गांव का नारायण सिंह है। पूरी खबर पढ़ें…

केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले- आरोपी चौड़ा ने मुझे भी मारने की कोशिश की

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर फायरिंग के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आरोपी नारायण सिंह चौड़ा ने मुझे भी मारने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जब वह 2009 में श्री आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तब इस हमले का आरोपी नारायण सिंह चौड़ा उन्हें भी मारने की कोशिश कर रहा था। रूपनगर के तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें चेतावनी दी थी। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *