Punjab former Deputy CM Sukhbir Badal daughter Harkirat Kaur reception party many famous personalities updat | सुखबीर बादल की बेटी के रिसेप्शन में पहुंची कई हस्तियां: न्यू चंडीगढ़ में हुआ प्रोग्राम, कई राज्यों के सीएम व केंद्रीय मंत्री पहुंचे – Punjab News

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की बड़ी बेटी हरकीरत कौर के शादी की रिस्पेशन पार्टी में कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की बड़ी बेटी हरकीरत कौर बादल पांच दिन पहले शादी के बंधन में बंधी थी। उनकी शादी NRI तेजबीर सिंह के साथ हुई है। तेजबीर का विदेश में ही बिजनेस है। शादी का प्रोग्राम दिल्ली में हुआ था। इसमें

.

इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ की कई बड़े राजनेता, बिजनेसमैन, कलाकार और नामी लोग शामिल हुए हैं। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्‌डा, उमर अब्दुला और डेरा ब्यास प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लो समेत कई हस्तियां शामिल थी। सुखबीर बादल और उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर खुद सभी मेहमानों से मिले।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंची हस्तियों की तस्वीरें

डेरा ब्यास प्रमुख ने सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल और उनके पति तेजबीर सिंह को आशीर्वाद देने पहुंचे।

डेरा ब्यास प्रमुख ने सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल और उनके पति तेजबीर सिंह को आशीर्वाद देने पहुंचे।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सुखबीर सिंह बादल।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सुखबीर सिंह बादल।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हरियाणा के मंत्री व सीनियर भाजपा नेता अनिज विज सुखबीर बादल से मिलते हुए।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हरियाणा के मंत्री व सीनियर भाजपा नेता अनिज विज सुखबीर बादल से मिलते हुए।

शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व अन्य।

शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व अन्य।

शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे भाजपा नेता।

शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे भाजपा नेता।

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला हरकीरत कौर से मिलते हुए।

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला हरकीरत कौर से मिलते हुए।

रिस्पेशन पार्टी में पहुंचे पंजाबी सिंगर व अभिनेता गिप्पी गरेवाल के साथ सुखबीर सिंह बादल।

रिस्पेशन पार्टी में पहुंचे पंजाबी सिंगर व अभिनेता गिप्पी गरेवाल के साथ सुखबीर सिंह बादल।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी सुखबीर बादल के साथ।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी सुखबीर बादल के साथ।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंच सिंगर मनकीरत औलख परिवार के साथ।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंच सिंगर मनकीरत औलख परिवार के साथ।

विदेश में रहता है तेजबीर का परिवार

सुखबीर की बेटी हरकीरत की शादी इंटरनेशनल बिजनेसमैन तेजबीर सिंह के साथ हुई है। तेजबीर सिंह मूल रूप से दोआबा क्षेत्र के रहने वाले हैं। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि उनका परिवार किस जिले से संबंध रखता है। इतना जरूर सामने आया है कि उसका परिवार विदेश में बसा हुआ है।

उनका कारोबार विदेश से ही चलता है। वह शादी के लिए जनवरी महीने में भारत आए। 14 जनवरी को रोका पार्टी में सिंगर अफसाना खान आई थीं। तब भी सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने उनके गानों पर भंगड़ा किया था।

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य कांग्रेसी नेता सुखबीर बादल व हरकीरत कौर के साथ।

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य कांग्रेसी नेता सुखबीर बादल व हरकीरत कौर के साथ।

पंजाबी सिंगर बब्बू मान सुखबीर सिंह बादल के साथ।

पंजाबी सिंगर बब्बू मान सुखबीर सिंह बादल के साथ।

शादी की रिसेप्शन में पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्‌डा व अन्य नेता।

शादी की रिसेप्शन में पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्‌डा व अन्य नेता।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे सीनियर कांग्रेसी नेता लाल सिंह सांसद हरसिमरत कौर से मुलाकात करते हुए।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे सीनियर कांग्रेसी नेता लाल सिंह सांसद हरसिमरत कौर से मुलाकात करते हुए।

4 दिसंबर को सुखबीर बादल पर हुआ था हमला

श्री अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने समेत बेअदबी पर कार्रवाई न करने को लेकर धार्मिक सजा सुनाई थी। 4 दिसंबर को सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर हाथ में बरछा पकड़कर सजा भुगत रहे थे। इसी दौरान उन पर डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें सुखबीर बाल-बाल बच गए थे। नारायण सिंह चौड़ा भारत सरकार की ओर से बैन किए जा चुके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *