Punjab Farmers Protest Khanauri Border Update। Jagjit Singh Dallewal | किसानों के आंदोलन के आज 10 महीने पूरे: PM-CM के पुतले जलाएंगे, टिकैत समेत 10 किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचेंगे – Punjab News

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को आज 10 महीने हो गए हैं। खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब और हरियाणा के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे।

.

दूसरी तरफ 18 दिन से मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंच रहे हैं। इनमें राकेश टिकैत और हरिंदर सिंह लखोवाल समेत 10 नेता शामिल रहेंगे। संभावना है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदर्शन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई नई रणनीति बनेगी।

गुरुवार को अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और सरकारी डॉक्टरों की टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जांच की। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत काफी क्रिटिकल है। किडनी डैमेज हो सकती है। इस समय उन्हें अर्जेंट मेडिकल अटेंशन की जरूरत है।

डॉक्टरों ने कहा कि हम 24 घंटे उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। इससे पहले सरकारी डॉक्टरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट किसानों को सौंपी। दोनों रिपोर्ट का मिलान किया गया, जो एक जैसी निकलीं।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच करते हुए डॉक्टरों की टीम।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच करते हुए डॉक्टरों की टीम।

अंबाला के DC ने संगरूर के DC को लिखा पत्र इस बीच अंबाला के DC ने संगरूर के DC को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन कम हो गया है। किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से दिल्ली कूच करने और जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर अरदास करने की अपील की है। इसे देखते हुए अनुरोध है कि डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्यवाही करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े और अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

एडवोकेट ने मरणव्रत तुड़वाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की डल्लेवाल के मरणव्रत को खत्म करवाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। ये याचिका एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने दाखिल की है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है। ऐसे में उनका मरणव्रत तुड़वाया जाना चाहिए। डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए कदम उठाएं। उम्मीद है कि इस मामले पर आज सुनवाई होगी।

खून से साइन किया लेटर PM मोदी को भेजा गुरुवार को डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने अपने खून से साइन किए हैं। उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार से किए वादें पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आपको पहला और आखिरी पत्र है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अगले एक हफ्ते तक मोर्चे में डटने की अपील लोगों से की थी।

14 दिसंबर को किसान दिल्ली की तरफ तीसरी बार कूच करेंगे। 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाल जाएंगे। इस दिन राष्ट्रपति के नाम डीसी व एसडीएम को मांग पत्र सौंपे जाएंगे।

किसानों को 2 बार पुलिस ने बॉर्डर से खदेड़ा 6 और 8 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। इस दौरान उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। दोनों दिन 15 से ज्यादा किसान घायल हुए। एक किसान को तो PGI रेफर किया गया।

———————————

किसानों से जुड़ी ये खबरें पढ़ें…

किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च टाला, हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश का वीडियो जारी किया

पंजाब के 101 किसानों ने रविवार (8 दिसंबर) को दूसरी बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी के पुल पर रोक लिया। करीब पौने 4 घंटे बाद जत्थे को वापस लौटना पड़ा। किसान नेता पंधेर का कहना है कि कल दोनों फोरम फैसला करेंगे कि आगे कब जाना है। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *