फाजिल्का में क्राइम के खिलाफ बनाई गई शॉर्ट फिल्म के दृश्य।
फाजिल्का के अबोहर में हो रहे क्राइम के खिलाफ एक शॉर्ट मूवी रिलीज की गई है l जिसे फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने रिलीज किया है l एसएसपी का कहना है कि निजी प्रोडक्शन हाउस की मदद से यह मूवी बनाई गई है l जो अबोहर में शूट हुई है l जिसमें दो महिला
.
एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आज अबोहर से पहुंचे निजी प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से बाबा अबोहर वाला नाम की मूवी को रिलीज किया गया है l जिसमें एक बाबा को लोगों के मसले हल करते दिखाया गया है l लेकिन इस मूवी में पंजाब पुलिस के तीन कर्मचारियों ने अहम रोल निभाया है l जिसमें बाबा के यहां आने वाले लोगों के चोरी हो रहे वाहन, लूटपाट और अन्य घटनाओं का समाधान पुलिस ने किया है l न सिर्फ चोरों को पकड़ा बल्कि लोगों का खोया हुआ सामान भी वापस दिलवाया है l

शॉर्ट मूवी को रिलीज करते एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़।
पुलिस के रोल को दिखाया गया
फिल्म में यह दिखाया जा रहा है कि फाजिल्का पुलिस फिल्म में ही नहीं बल्कि असल में भी अपना रोल अदा कर रही है l शॉर्ट मूवी के डायरेक्टर मनीष मदान ने बताया कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ यह मूवी बनाई गई है l जिसे एसएसपी फाजिल्का ने रिलीज किया है l साथ ही लोगों को अधिक से अधिक इस मूवी को देखने की अपील की जा रही है l ताकि जागरूकता का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे सके l