Punjab boy Dragged Himachal Girl Student Snatching bag Mandi Jogindernagar Viral Video | हिमाचल में छात्रा 30 मीटर तक घसीटी, फिर फेंक दी: कार में आए पंजाब के युवकों ने बैग छीना, घसीटने का VIDEO सामने आया – Mandi (Himachal Pradesh) News

हिमाचल के जोगेंद्रनगर में छात्रा को घसीटने के बाद आरोपी युवकों ने उसे धक्का देकर फेंक दिया।

हिमाचल प्रदेश में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने छात्रा को 20-30 मीटर तक घसीटा। छात्रा बैग लेकर सड़क किनारे खड़ी थी। जिसे युवकों ने छीना और फिर उसे घसीटते हुए ले गए। रास्ते में धक्का देकर फेंक दिया।

.

शनिवार को इसके दो CCTV वीडियो सामने आए है। पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मंडी के जोगेंद्रनगर में बीते शुक्रवार (19 जुलाई) को नेहा नाम की छात्रा कॉलेज से फीस जमा करके घर लौट रही थी। वह दोपहर बाद 3 बजे एहजू बाजार में सड़क किनारे खड़ी थी।

इस दौरान UP14CB0124 नंबर की गाड़ी में सवार युवक नेहा के हाथ से बैग छीन ले जाते हैं। मगर बैग छात्रा के गले में लटका था। इससे आरोपी छात्रा को गाड़ी के साथ घसीटकर ले गए।

बैग छीनने और फिर घसीटने की 2 तस्वीरें…

जोगेंद्रनगर में बाजार में खड़ी छात्रा का बैग छीनते कार सवार युवक।

जोगेंद्रनगर में बाजार में खड़ी छात्रा का बैग छीनते कार सवार युवक।

छात्रा को घसीटकर ले जाते हुए कार सवार युवक।

छात्रा को घसीटकर ले जाते हुए कार सवार युवक।

घसीटने के बाद दिया धक्का
लगभग 20 से 30 मीटर तक घसीटने के बाद एक आरोपी ने छात्रा को धक्का दे दिया। इससे छात्रा सड़क किनारे गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। ये देख वहां मौजूद स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने नाका लगाकर दबोचे तीनों आरोपी
पुलिस ने कुछ ही देर में गुम्मा में नाका लगाकर स्विफ्ट गाड़ी में भाग रहे तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सनमप्रीत सिंह, अर्पित और कुलविंदर तीनों निवासी मुक्तसर (पंजाब) के रूप में हुई है। इनकी उम्र 20 से 22 साल है।

बताया जा रहा है कि छात्रा से बैग छीनने के बाद इन्होंने तीन से चार गाड़ियों को भी अपनी कार से टक्कर मारी। यही नहीं इन्होंने अपनी स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट भी बदल डाली थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। सभी पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। सभी पंजाब के रहने वाले हैं।

युवती को आई चोटें
वहीं इस घटना में छात्रा को चोटें आई हैं। मगर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वह अभी बैजनाथ अस्पताल में उपचाराधीन है।

SHO बोले- तीनों आरोपी घूमने जा रहे थे
जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के SHO अश्वनी शर्मा ने बताया कि आरोपी कुल्लू-मनाली घूमने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एहजू बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *