पंजाब बीजेपी कल आयोजित करेगी जतना की विधानसभा ।
पंजाब में एक तरफ बाढ़ के मुद्दे पर जहां सरकार का स्पेशल सेशन चल रहा है। सेशन के पहले दिन केंद्र की बीजेपी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेशन में निशाना बनाया गया। वहीं, अब बीजेपी सोमवार को सेक्टर-37 चंडीगढ़ में ‘जनता की विधानसभा’ आयोजित करेगी।
.
जहां पर जनता के साथ हो रहे धोखे, ज्यादतियों, नुकसान, बाढ़ के कारण, CAG रिपोर्ट और पैसों के हिसाब–किताब पर तथ्यों के साथ चर्चा की जाएगी। यह जानकारी पंजाब भाजपा कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा की तरफ से दी गई।
विधानसभा में मर्यादा हुई तार- तार – शर्मा
अश्वनी शर्मा ने कहा कि जब विधान सभा की मान–मर्यादा तार-तार हो जाए। जब स्पीकर अपना फर्ज भूल जाए। जब सत्ता पक्ष जनता की आवाज का मजाक बनाने लगे। जब सरकार जनता के जख्मों पर मरहम की जगह नमक छिड़कने लगे।
जब मुआवजे की जगह जनता की लूट–खसोट शुरू हो जाए। तब आवाज तो उठानी ही पड़ेगी। इसी लिए ”जनता की विधानसभा” 29 सितंबर (सोमवार) सुबह 11 बजे भाजपा पंजाब के मुख्य दफ्तर के पास सेक्टर 37, चंडीगढ़ में लगाई जाएगी।
इस विधानसभा में पंजाब की जनता के साथ हो रहे धोखे, ज्यादतियों, नुकसान, बाढ़ के कारण, CAG रिपोर्ट और पैसों के हिसाब–किताब पर तथ्यों के साथ चर्चा की जाएगी कि पंजाब का असली दोषी कौन है??

पंजाब बीजेपी के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा की पोस्ट।
स्पेशल सेशन में लोगों को नीचा दिखाया- बादल
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी पंजाब सरकार के स्पेशल सेशन पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस स्पेशल सेशन से लोगों काे क्या मिला है। केवल एक दूसरे को नीचा दिखाया गया है। इसके अलावा कोई प्राप्ति नहीं हुई है। उन्होंने सीएम को कहा कि जो समय आपकी सरकार का बचा है, उसमें जनता की सुध ले ले।
